Advertisement

जमानत पर बाहर आए युवक की हत्या, रोहतक में सनसनीखेज वारदात

हरियाणा के रोहतक में जमानत पर बाहर आए युवक की हत्या कर दी गई. युवक दो साल पहले लड़की को भगा ले जाने के आरोप में जेल गया था. बाहर आकर उसने लड़की के भाई से कहा कि उसकी बहन को फिर से भगा ले जाएगा. इससे गुस्साए परिवार वालों ने उसकी हत्या कर दी.

युवक की हत्या युवक की हत्या
aajtak.in
  • रोहतक,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

हरियाणा के रोहतक में एक युवक की हत्या कर दी गई. वह लड़की को भगा ले जाने के आरोप में जेल गया था और जमानत पर बाहर आया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भेजा और आगे की जांच शुरू कर दी है. 

दरअसल, मामला हरियाणा के डोभ गांव का है. यहां के बहु अकबरपुर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर में मनोज नाम के युवक के सिर पर ईंट से कई वार करके हत्या कर दी गई. वो कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था. दो साल पहले एक लड़की को भगा ले जाने के आरोप में वह जेल गया था. इसके बाद लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और करा दी थी. 

Advertisement

घटनास्थल पर ही युवक की मौत

इसके बाद जमानत पर बाहर आए युवक ने लड़की के भाई से कहा था कि वह उसकी बहन को फिर से भगा ले जाएगा. इसकी जानकारी लड़की के भाई ने घरवालों को दी. फिर गुस्साए परिवारवालों ने युवक को मंदिर में पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान लड़की के भाई ने उसके सिर पर ईंट से कई वार किए. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

भाई समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर

एसएचओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा. पुलिस ने लड़की के भाई समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही एसएचओ ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की भी बात कही.

Advertisement

माता-पिता और बहन की पहले ही हो चुकी है मौत 

मनोज के चाचा राहुल ने बताया कि भतीजा घर में अकेला रहता था. उसके माता-पिता और बहन की मौत पहले ही हो चुकी थी. उसकी हत्या के बाद परिवार में कोई नहीं बचा है.

(रिपोर्ट- सुरेंद्र सिंह)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement