Advertisement

Haryana Crime: पहले बेरहमी से पीटा फिर सिर में मारी लोहे की रॉड, तड़प-तड़पकर युवक की मौत

नारनौला में 29 साल के युवक की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी गई. मृतक मनीष के भाई मुकेश ने बताया कि उसे लोहे की रॉड और पत्थरों से जमकर पीटा गया था. जब वह मौके पर पहुंचा तो वहां पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड पड़े थे और चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था. यह मारपीट क्यों और किस वजह से हुई इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. 

लोहे की रॉड से पीट-पीटकर युवक की हत्या लोहे की रॉड से पीट-पीटकर युवक की हत्या
नवीन कुमार
  • नारनौल,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

हरियाणा के नारनौला में आपसी मारपीट में 29 साल के युवक की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने 302 के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. बताया जा रहा है कि ज्यादा खून बह जाने की वजह से युवक की मौत हुई. 

Advertisement

यह घटना निजामपुर रोड स्थित सनी धर्म कांटा के पास हुई. यहां पुलिस को एल्युमिनियम के गेट व शीशे का काम करने वाले मिस्त्री मनीष का शव पड़ा मिला. मृतक मनीष के भाई मुकेश ने बताया कि उसे लोहे की रॉड और पत्थरों से जमकर पीटा गया था. जब वह मौके पर पहुंचा तो वहां पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड पड़े थे और चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था. यह मारपीट क्यों और किस वजह से हुई इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. 

लोहे की रॉड से पीट-पीटकर युवक की हत्या

इस मामले पर मृतक मनीष के ताऊ पूर्ण चंद सैनी ने बताया कि उन्हें रात को जानकारी मिली कि भतीजे पर किसी ने हमला किया है. घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो काफी खून बह चुका था. पूर्ण चंद सैनी ने बताया कि भतीजे की शादी नहीं हुई थी वह टहला गांव में रहता था. 

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की

पुलिस का कहना है कि उन्हें रविवार रात को इस घटना की सूचना मिली थी. धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ तेज कर दी गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement