Advertisement

'नहाया, खाया और 8 पेज में दे दिया BJP के नोटिस का जवाब', नरम नहीं हुए अनिल विज के तेवर

अनिल विज ने बीजेपी के नोटिस का जवाब दे दिया है. सीएम नायब सिंह सैनी को लेकर दिए गए बयान के बाद उन्हें पार्टी की तरफ से नोटिस मिला था, जिसका जवाब उन्होंने 8 पेज में दिया है. विज ने यह भी कहा है कि अगर और जवाब चाहिए तो वह देने के लिए तैयार हैं.

बीजेपी नेता अनिल विज (फाइल फोटो) बीजेपी नेता अनिल विज (फाइल फोटो)
कमलप्रीत सभरवाल
  • अंबाला,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

हरियाणा बीजेपी के सीनियर नेता और राज्य सरकार में ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लेकर दिए गए बयानों को लेकर उन्हें जो नोटिस भेजा गया था, उसका अनिल विज ने जवाब दे दिया है. यह जवाब 8 पेज का बताया जा रहा है.

मंत्री अनिल विज ने कहा,'तीन दिन से बेंगलुरु में था. कल घर आकर नहाया, फिर खाना खाया और उसके बाद बैठकर इस चिट्ठी का जवाब दिया. तीन दिन का समय दिया गया था लेकिन आज समय से पहले मैंने जवाब दे दिया है. विज ने बताया कि उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा है कि अगर और किसी बात का जवाब चाहिए तो वो भी देने को तैयार हूं.'

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

अनिल विज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा कीं थीं, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक 'दोस्त' के साथ देखे गए 'कार्यकर्ताओं' को एक निर्दलीय उम्मीदवार के साथ भी देखा गया, जिसे उन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनावों में हराया था.

'चुनाव हराने की साचिश'

अनिल विज का आरोप है कि कुछ दिन पहले मंत्री विज ने दावा किया था कि पिछले अक्टूबर में उन्हें अंबाला कैंट सीट से चुनाव हराने के लिए साजिश रची गई थी. हालांकि, बता दें कि विज ने अंबाला कैंट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को हराकर जीत हासिल की थी और सातवीं बार विधायक बने थे.

'BJP विरोधियों के साथ कार्यकर्ता'

अनिल विज ने अपनी पोस्ट में लिखा,'आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं, उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ. अनेक चित्र मौजूद हैं. आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

'तायल आज भी सैनी के दोस्त'

अनिल विज ने सवाल किया था कि ये रिश्ता क्या कहलाता है? उन्होंने आगे कहा था कि तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए हैं तो फिर प्रश्न उठता है भाजपा उम्मीदवार की मुखालवत किसने करवाई?' इस ट्वीट में इस्तेमाल किए गए वीडियो पर लिखा था 'गद्दार, गद्दार, गद्दार'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement