Nayab Singh Saini Swearing In Ceremony Live: नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. इस दौरान 13 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. पंचकूला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा बीजेपी के तमाम कद्दावर नेता मौजूद रहे. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.. देश भर से करीब डेढ़ दर्जन एनडीए नेता भी यहां पहुंचे थे.
यह शपथ ग्रहण हरियाणा के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा क्योंकि हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें जीतीं थी वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी.
शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाने के बाद एनडीए का सम्मेलन शुरू हो गया है.
शपथ ग्रहण के बाद कॉन्क्लेव के लिए भाजपा नेता होटल पहुंच गए हैं. होटल पहुंचने वालों में...
1. रामदास आठवले राज्य मंत्री
2. संजय कुमार झा सांसद
3. एसपी सिंह बघेल राज्य मंत्री
4. जयंत चौधरी राज्य मंत्री
5. राजीव रंजन सिंह राज्य मंत्री
6. मुख्यमंत्री पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश
7. सीएम गोवा प्रमोद सावंत
8. राजेंदर शुका उप मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश
9. पार्वती परीदा उप मुख्यमंत्री ओडिशा
10. मनजिंदर सिंह सिरसा
11. अरुणाचल के उप मुख्यमंत्री
12. भूपेन्द्र यादव सांसद
13 एकनाथ शिंदे, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र
14. जगदीश देवड़ा, उप. मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश
15. एन. बीरेन सिंह, सीएम मणिपुर
16. माणिक साहा, सीएम त्रिपुरा
17. मोहम चरण मांझी, सीएम ओडिशा
18. जीतन राम मांझी, केंद्रीय राज्य मंत्री
19. प्रेम चंद बैरवा, उप. मुख्यमंत्री राजस्थान
गौरव गौतम ब्राह्मण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, उन्होंने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. 36 साल के गौरव सबसे युवा मंत्री हैं जिन्हें केंद्रीय मंत्री कृष्ण सिंह गुर्जर का करीबी माना जाता है. हरियाणा बीजेपी का युवा चेहरा गौरव पलवल सीट से चुनाव जीते हैं. उन्होंने पलवल से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को शिकस्त दी थी.
फरीदाबाद की तिगांव सीट से बीजेपी विधायक राजेश नागर ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली. ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले राजेश नागर 37 हजार वोटों से चुनाव जीते हैं. लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. 2024 में वह चुनाव हार गए थे लेकिन 2019 और 2024 में उन्होंने शानदार जीत हासिल की.
दूसरी महिला मंत्री के रूप में आरती सिंह राव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती रावत पहली बार अटेली सीट से विधायक बनी हैं. अहीर समुदाय से आने वाली आरती राव पहली बार मंत्री बनी हैं.
2009 से 2014 तक भिवानी लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर सांसद रह चुकी श्रुति चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है. वह दिग्गज नेता किरण चौधरी की बेटी और पूर्व सीएम बंशीलाल की पौत्री हैं. वह हरियाणा की पहली मंत्री हैं जिन्होंने आज अंग्रेजी में शपथ ली. वह जाट समुदाय से आती हैं.
कृष्ण कुमार बेदी बीजेपी का प्रमुख दलित चेहरा हैं. मनोहर लाल खट्टर के पूर्व राजनीतिक सचिव रह चुके कृष्ण कुमार बेदी 2014 में पहली बार राज्यमंत्री बने थे. जींद जिले की नरवाना सीट से विधायक बने कृष्ण कुमार 2014 में शहबाद सीट से बहुत कम मतों के अंतर से चुनाव जीते थे.
रणबीर गंगवा बरवाला सीट से बीजेपी विधायक हैं. वह विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं. पिछड़े तबके से आने वाले रणबीर गंगवा 2014 में पहली बार नलवा सीट से विधायक बने थे. वह तीन बार के विधायक हैं.
हरियाणा में बीजेपी का अहम राजपूत चेहरा श्याम सिंह राणा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. 2014 में वह बीजेपी से विधायक बने थे लेकिन 2019 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. 2020 में उन्होंने किसान बिल पर बीजेपी छोड़ दी थी. यमुनानगर की रदौर सीट से विधायक श्याम सिंह इनेलो में रह चुके हैं.
सोनीपत सीट की गोहाना सीट से विधायक अरविंद कुमार शर्मा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. वह चार बार सांसद भी रह चुके हैं. हरियाणा में बीजेपी का प्रमुख ब्राह्मण चेहरा 2014 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे. पेशे से डेंटल सर्जन शर्मा बीजेपी का प्रमुख चेहरा हैं
फरीदाबाद सीट से विधायक बने विपुल गोयल ने एक बार फिर राज्य सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. इस बार उन्होंने 48 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी. 2016 में पहली बार वह खट्टर सरकार में मंत्री बने थे. वैश्य समुदाय से आने वाले गोयल दो बार के विधायक हैं. 2019 में उन्हें टिकट नहीं मिला था.
पानीपत ग्रामीण से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. जाट बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले महिपाल ढांडा पहले भी राज्य सरकार में विकास एवं पंचायत व सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रह चुके हैं. लगातार तीन बार के विधायक हैं.
चौथे नंबर पर राव नरबीर सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. यादव समुदाय से आने वाले नरबीर सिंह गुरुग्राम से सटी बादशाहपुर सीट से विधायक हैं. चार बार के विधायक रह चुके नरबीर सिंह खट्टर सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. इस बार उन्होंने 60 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी.
अनिल विज के बाद किशन लाल पंवार ने मंत्री पद की शपथ ली. हरियाणा में बीजेपी के कद्दावर दलित नेता पवार इसराना विधानसभा सीट से छठी बार विधायक बने हैं. 2015 से 2019 तक भी वह हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. खट्टर सरकार में परिवहन, आवास, जेल मंत्री रह चुके हैं.
अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक अनिल विज ने सीएम सैनी के बाद दूसरे नंबर पर शपथ ली. अनिल विज अंबाला कैंट से विधायक हैं. वह इससे पहले भी राज्य सरकार में गृह और स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. 70 के दशक में संघ से जुड़े विज पंजाबी बिरादरी से आते हैं और लगातार सातवीं बार विधायक बने हैं.
नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पंचकूला के दशहरा मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.
नायब सिंह सैनी कैबिनेट को जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर संतुलित किया गया है: कैबिनेट में 2 दलित, 2 ब्राह्मण 2 जाट, 4 ओबीसी एक राजपूत और एक पंजाबी और एक बनिया पंजाबी होंगें.
पंजाबी: अनिल विज
दलित: कृष्ण लाल पंवार, कृष्ण कुमार बेदी
ब्राह्मण: अरविंद शर्मा, गौरव गौतम
जाट: श्रुति चौधरी, महिपाल ढांडा
ओबीसी: राव नरबीर सिंह, आरती राव, रणबीर सिंह गंगवा, राजेश नागर गुरजकर
बनिया: विपुल गोयल
राजपूत: श्याम सिंह राणा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य सीएम, डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री, एनडीए नेता पंचकूला में हरियाणा के सीएम-नामित नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद हैं.
नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए एनडीए और बीजेपी के तमाम बड़े नेता पंचकूला पहुंच गए हैं. अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, देवेंद्र फडणवीस, योगी आदित्यनाथ, पुष्कर धामी, भूपेंद्र पटेल समेत एनडीए के सहयोगी ललन सिंह, अजित पवार, एकनाथ शिंदे, पवन कल्याण भी मंच पर मौजूद हैं.
शपथग्रहण समारोह में बीजेपी के तमाम विधायक और नेता पहुंचने शुरू हो गए हैं. विधायक आरती राव और श्रुति चौधरी, कृष्ण लाल पवार राव नरवीर सिंह, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल मंच पर पहुंच गए हैं. ये सभी विधायक मंत्री बनने जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा के भावी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी यहां पहुंचने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा के भावी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने चंडीगढ़ पहुंचे.
हरियाणा के मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण चंडीगढ़ पहुंचे. उन्होंने कहा, "नई सरकार को शुभकामनाएं. यह एक उल्लेखनीय, अभूतपूर्व उपलब्धि है. यह नेतृत्व की क्षमता को दर्शाता है."
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल हरियाणा के मनोनीत सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने चंडीगढ़ पहुंचे.
हरियाणा के भावी सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा, "मेरी तरफ से उन्हें बधाई. हमने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है...और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस का सफाया हो रहा है लेकिन उसका अहंकार हर दिन बढ़ रहा है...पीएम मोदी भी तीसरी बार सत्ता में आए, यह आगे भी जारी रहेगा...हमारे सही शासन के कारण लोग हमें चुन रहे हैं...इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र और झारखंड में भी हम सरकार बनाएंगे..."
हरियाणा में 25,000 पदों के लिए भर्ती परीक्षा के नतीजों की घोषणा पर सीएम पद के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, "आज जैसा कि हमने कहा कि हमारे आयोग ने इसका पूरा रिजल्ट तैयार कर लिया है. वे इसे पहले ही जारी करने वाले थे, लेकिन कांग्रेस ने युवाओं के लिए बाधाएं खड़ी कर दीं. हमने कहा कि हम इसे बाधा नहीं बनने देंगे और हमारी सरकार का एजेंडा युवाओं को 'बिना पर्ची, बिना खर्ची' रोजगार देना है. गरीब परिवारों के बच्चों को भी बिना पर्ची के रोजगार मिलना चाहिए और हम इस दिशा में आगे बढ़ेंगे. आज हम अपने 24,000 छात्रों के नतीजे जारी करेंगे..."
अंबाला से अनिल विज चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. चंडीगढ़ रवाना होने से पहले विज ने मीडिया से बात की और माना की उन्हें मुख्यमंत्री का फोन आया है और वह शपथ लेने चंडीगढ़ जा रहे हैं.विज ने कहा पार्टी जो भी ड्यूटी लगाएगी वह उसे पूरा करेंगे.
हरियाणा के भावी सीएम नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने कहा, "आज वाल्मीकि जी महाराज की जयंती है, मैं देश और प्रदेश की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं...मैं हरियाणा की जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के पिछले 10 साल के कार्यकाल में किए गए कामों को दिल से अपनाया है. हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी और डबल इंजन वाली सरकार पर भरोसा जताया है. आने वाले समय में हमारी सरकार पीएम मोदी के साथ मजबूती से काम करेगी और हरियाणा को तेज गति से आगे ले जाएगी."
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "पीएम हर चीज को भव्य बना देते हैं. वह यह नहीं देखेंगे कि उन्होंने कितने अंतर से जीत का दावा किया है. लेकिन उन्हें सरकार बनाने का अधिकार है और वे ऐसा करेंगे. मेरा बस इतना कहना है कि उन्हें थोड़ा कम दिखावा करना चाहिए और राज्य के किसानों और बेरोजगारी दर पर ध्यान देना चाहिए."
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "हरियाणा की जीत ने साबित कर दिया है कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जश्न मना रहा है. तीसरी बार सरकार बनाना कोई आसान काम नहीं है. कांग्रेस पार्टी और पूरे भारत गठबंधन ने हरियाणा चुनाव में हर तरह का नकारात्मक प्रचार किया, लेकिन हरियाणा की जनता ने सभी नकारात्मक प्रचार को खत्म करके मोदी जी के सुशासन पर मुहर लगा दी."
नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, एसपी सिंह बघेल, जयंत सिंह, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह, पार्वती परिदा (ओडिशा उप मुख्यमंत्री), प्रमोद सावंत (गोवा सीएम) और दुष्यन्त कुमार गौतम (भाजपा) सिरसा हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं.
नायब कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ के लिए गौरव गौतम, अरविंद शर्मा, श्याम सिंह, राणा कृष्ण बेदी, श्रुति चौधरी, कृष्ण लाल पवार, राव नरवीर सिंह, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल और आरती राव की बुलाया गया. ये नेता नायब कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे.
(इनपुट- अशोक सिंघल)
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली का कहना है, "आज हरियाणा की राजनीति में ऐतिहासिक दिन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी और नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सीनियर नेता मौजूद रहेंगे. यह बहुत ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज भगवान वाल्मीकि की जयंती भी है."
आज हरियाणा को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. नायब सिंह सैनी एक बार फिर से सूबे के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नायब सिंह सैनी ने अनिल विज को कॉल किया और मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर बातचीत की.
(इनपुट- अशोक सिंघल)
इन 10 बीजेपी विधायकों को कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है-
1.घनश्याम दास अरोड़ा (खत्री)
2.अनिल विज (पंजाबी)
3.कृष्ण पवार (दलित)
4.कृष्ण कुमार बेदी (दलित)
5.आरती राव नरबीर (अहीर)
6.रणबीर सिंह गंगवा (ओबीसी)
7.विपुल गोयल (बनिया)
8.मूलचंद शर्मा (ब्राह्मण)
9.महिपाल ढांडा (जाट)
10.सुनील सांगवान (जाट)
हरियाणा के मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले भगवान वाल्मीकि भवन में पूजा-अर्चना करने जाएंगे. वहीं हरियाणा में सरकार गठन पर भाजपा की प्रदेश महासचिव अर्चना गुप्ता ने कहा, "इस बार हरियाणा की महिलाओं ने लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का फैसला किया है... सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे... सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश की महिलाएं पीएम मोदी के साथ हैं.
सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हरियाणा भाजपा प्रमुख मोहन लाल बडोली ने पीटीआई को बताया कि भाजपा नेताओं के अलावा विपक्षी नेता, सामाजिक संगठन और "प्रगतिशील किसान" भी इस समारोह में शामिल होंगे.