Advertisement

5 OBC, 2 जाट, 2 दलित... समझिए हरियाणा की सैनी कैबिनेट का जातीय समीकरण

हरियाणा में आज से सैनी सरकार 2.0 का आगाज हो गया है. नवगठित सरकार में कैबिनेट के गठन में बीजेपी ने हरियाणा के जातीय गणित का खास खयाल रखा है. सैनी कैबिनेट में किस वर्ग से कितने मंत्री बनाए गए हैं?

अनिल विज, आरती राव (फाइल फोटो) अनिल विज, आरती राव (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • चंडीगढ़,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

हरियाणा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बड़ी जीत के बाद अब सरकार गठन भी हो गया है. गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में एक दिन पहले ही कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.

Advertisement

हरियाणा में विधायक दल के नेता के तौर नायब सिंह सैनी के नाम का ऐलान करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि ये 36 बिरादरी की सरकार होगी. सैनी मंत्रिमंडल के गठन पर भी गृह मंत्री के बयान की छाप दिख रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद ओबीसी वर्ग से आते हैं और सीएम समेत इस वर्ग से पांच मंत्री नवगठित कैबिनेट में हैं.

सैनी सरकार में किस जाति से कितने मंत्री

नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल में जातीय समीकरणों का भी खास ध्यान रखा गया है. पंजाबी वर्ग से अनिल विज मंत्री बनाए गए हैं. वहीं, श्याम सिंह राणा के रूप में एक राजपूत चेहरा और विपुल गोयल के रूप में बनिया वर्ग के एक नेता को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. सीएम सैनी जिस ओबीसी वर्ग से आते हैं, उस वर्ग के चार और नेता भी मंत्री बनाए गए हैं.

Advertisement

ओबीसी वर्ग से राव नरबीर सिंह, आरती राव, रणबीर सिंह गंगवा और राजेश नागर मंत्री बनाए गए हैं. ब्राह्मण वर्ग से दो नेताओं गौरव गौतम और अरविंद शर्मा, दो दलित नेताओं कृष्ण लाल पंवार और कृष्ण कुमार बेदी को भी सैनी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. जाट वर्ग से श्रुति चौधरी और महिपाल ढांडा सैनी को मंत्री बनाया गया है.

इन नेताओं को आया था फोन

हरियाणा में सैनी सरकार के शपथ से पहले सैनी कैबिनेट के स्वरूप को लेकर कयासों का दौर चल रहा था. सीएम नायब सिंह सैनी ने शपथग्रहण से पहले कई विधायकों को फोन भी किया था. सीएम सैनी ने जिन विधायकों को फोन किया था, उनमें सबसे प्रमुख नाम सीएम दावेदार रहे अनिल विज के साथ ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव के नाम शामिल थे. गौरव गौतम, अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा, कृष्ण बेदी, राव नरवीर सिंह, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल को भी सीएम का फोन गया था.

यह भी पढ़ें: Nayab Singh Saini Swearing-in Ceremony: शपथग्रहण में शामिल होने के लिए पंचकूला रवाना हुए NDA के दिग्गज.

संभावित मंत्रियों की लिस्ट में थे ये नाम 

हरियाणा में नई सरकार के गठन से पहले ऐसे 10 विधायकों की लिस्ट आई थी जिनके मंत्री बनने की चर्चा जोरों पर थी. संभावित मंत्रियों की लिस्ट में अनिल विज, घनश्याम दास अरोड़ा, कृष्ण लाल पवार, कृष्ण कुमार बेदी, आरती राव नरबीर, रणबीर सिंह गंगवा, विपुल गोयल, मूलचंद्र शर्मा, सुनील सांगवान और महिपाल ढांडा के नाम थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सैनी कैबिनेट में जातीय समीकरण साधने की कोशिश, ये 10 नेता बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री

संभावित मंत्रियों की इस लिस्ट में अनिल विज, कृष्ण लाल पवार, आरती राव, कृष्ण कुमार बेदी, महिपाल ढांडा को सीएम सैनी की फोन कॉल जा चुकी है और इनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है. गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा की स्ट्रेंथ 90 है. नियमों के मुताबिक सरकार में सीएम समेत मंत्रियों की अधिकतम संख्या 14 तक हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement