Advertisement

हरियाणा में अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ने का अकाली दल ने किया ऐलान

हरियाणा विधानसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन से किनारा करते हुए शिरोमणि ने अकाली दल अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. सीट शेयरिंग पर बीजेपी के प्रस्ताव पर अकाली दल को आपत्ति थी.

 (दलजीत सिंह चीमा की फाइल फोटो, क्रेडिट फेसबुक) (दलजीत सिंह चीमा की फाइल फोटो, क्रेडिट फेसबुक)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

  • हरियाणा में एनडीए से अकाली दल ने किया किनारा
  • सीट शेयरिंग पर हरियाणा में नहीं बनी बात
हरियाणा विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में फूट के आसार दिख रहे हैं. केंद्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अकाली दल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है. हरियाणा में अकाली दल बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए सम्मानजनक सीटों की मांग की थी लेकिन बीजेपी ने साफ कर दिया था कि केवल 90 विधानसभा सीटें ही दी जा सकती हैं.

90 सदस्यीय विधानसभा में अकाली दल को सिर्फ 2 सीटों पर टिकट मिलने से ऐतराज था, जिसके बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है.

Advertisement

गुरुवार को दिल्ली में हरियाणा से अकाली दल के एकमात्र विधायक बलकौर सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ले ली थी, जिसके बाद सिरसा इलाका जहां पर अकाली दल मजबूत स्थिति में है वहां पर बीजेपी मजबूत स्थिति में पहुंच गई.

विधायक के शामिल होने से बढ़ी तल्खी

बलकौर सिंह सिरसा कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से अकाली दल के विधायक हैं. ये इलाका सिख बहुल इलाका है, इसी वजह से बीजेपी इस इलाके से कोई मजबूत सिख चेहरा ढूंढ रही थी और अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया.

अकाली दल के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने बीजेपी द्वारा हरियाणा में अकाली दल के इकलौते विधायक को अपनी पार्टी में शामिल करवाने को गठबंधन धर्म के लिए अनैतिक करार दिया है. चीमा ने ट्वीट कर ये ऐलान कर दिया है कि अकाली दल हरियाणा में अकेले ही अपने दम पर चुनाव लड़ेगा.

Advertisement

हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि अकाली दल हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा लेकिन हरियाणा के सिरसा, यमुनानगर, जगाधरी, कुरुक्षेत्र, करनाल जैसे इलाकों में काफी संख्या में सिख मतदाता हैं और अकाली दल के अपने दम पर चुनाव लड़ने से बीजेपी को इस वोट बैंक का नुकसान हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement