Advertisement

Haryana: बल्लभगढ़ में पड़ोसी का कहर, युवक को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रंजिश के चलते पड़ोसियों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का दावा है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.

युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा
सचिन गौड़
  • बल्लबगढ़,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में रंजिश के चलते पड़ोसियों ने एक युवक को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पीड़ित प्रदीप ने बताया कि घटना 15 नवंबर की सुबह हुई, जब वह अपने घर में था. पड़ोस में रहने वाली एक महिला, जिससे पहले से ही रंजिश थी वो बिना बात के गालियां दे रही थी. जब उसकी मां ने विरोध किया, तो महिला ने घर में घुसकर डंडा मार दिया. इसके बाद महिला के तीन बेटे, बहुएं और खुद महिला झगड़े पर उतारू हो गए.

Advertisement

रंजिश के चलते पड़ोसियों ने युवक को पीटा

प्रदीप का कहना है कि जब वह बात करने गली में गया तो अजय, विजय, प्रमोद और घर की महिलाओं ने मिलकर उस पर हमला कर दिया. इस हमले में प्रदीप को गंभीर से घायल हो गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने पुलिस में पहले भी शिकायत की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि पड़ोसियों से उन्हें जान का खतरा है. बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

पीड़ित प्रदीप की मां सविता ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर पुलिस ने समय पर कदम उठाया होता तो आज उनके बेटे की जान खतरे में न पड़ती.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

वहीं, इस मामले में थाना आदर्श नगर के एसएचओ हरिकिशन ने बताया कि घायल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement