Advertisement

रेप के बाद लड़की को बेड बॉक्स में किया बंद, फिर ढूंढने का नाटक, ऐसे हुआ खुलासा

हरियाणा के यमुनानगर में एक नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने रेप किया. फिर उसे बेड के बॉक्स में बंद कर दिया. घर में बेटी को न देखकर पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके 2 घंटे के भीतर पुलिस ने लड़की को जिस हालत में बरामद किया, उससे सभी की रूह कांप उठी. 

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
आशीष शर्मा
  • यमुनानगर ,
  • 07 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

हरियाणा के यमुनानगर में दरिंदगी की दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. यहां एक नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने रेप किया और उसे बेड के बॉक्स में बंद कर दिया. इसके बाद परिवार के लोगों के साथ मिलकर लड़की को ढूंढने का नाटक करता रहा. मामले का खुलासा होने पर लोगों के होश उड़ गए.

Advertisement

यमुनानगर के एक परिवार में चौदह साल की लड़की रात में खाना खाने के बाद सोने चली गई. मगर, सुबह वो घर में नहीं मिली. इस पर पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 2 घंटे के भीतर पुलिस ने लड़की को जिस हालत में बरामद किया, उससे सभी की रूह कांप उठी. 

पुलिस मौके पर आई और तलाश शुरू की

पुलिस के अनुसार, लड़की को पड़ोस में ही रहने वाले गुरप्रीत नाम के युवक ने बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया था. रेप करने के बाद उसे अपने बेड के बॉक्स में बंद कर दिया था. सुबह परिवार वालों ने लड़की को घर में नहीं पाया तो अनहोनी के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मौके पर आई और लड़की की तलाश शुरू की.

पुलिस के सामने लड़की को ढूंढने का नाटक

इसी दौरान गुरप्रीत भी पुलिस के सामने लड़की को ढूंढने के लिए नाटक कर रहा था. इस पर पुलिस को उसकी हरकतों पर शक हुआ. पुलिस जब उसके घर गई तो हमीदा पुलिस प्रभारी गुरदयाल सिंह को बेड के अंदर से आहट महसूस हुई. जिसे खुलवाकर देखा गया तो लड़की कपड़ों के नीचे रोती-बिलखती हुई मिली.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया था. उसको धमकियां भी दे रहा था कि शोर मचाया तो परिवार को जान से मार देगा. पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है. इसमें रेप होने की पुष्टि हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement