Advertisement

पूर्व जज और पत्नी को जहरीला खाना खिलाकर लूट, नेपाली नौकर गहने और नकदी लेकर हुआ फरार

फरीदाबाद के सेक्टर 21बी में पूर्व सेशन जज वीरेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी को उनके नेपाली नौकर ने खाने में जहरीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद नौकर राजू थापा घर से नकदी, जेवरात और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर लेकर फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में पूर्व सेशन जज और उनकी पत्नी को खाने में जहरीला पदार्थ देकर नेपाली नौकर ने घर से जेवर और नकदी लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंचे पड़ोसी डॉक्टर ने दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी नौकर को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं.

जानकारी के मुताबिक, सेशन जज के पद से रिटायर हुए वीरेंद्र शर्मा रिटायरमेंट के बाद करीब डेढ़ महीने से फरीदाबाद के सेक्टर 21बी में रह रहे हैं. आज शनिवार दोपहर जज के नेपाली नौकर राजू थापा ने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर जज और उनकी पत्नी को खिला दिया, जिसके बाद दोनों बेहोश हो गए. इसके बाद घर में रखी नकदी और जेवरात और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर लूट कर ले गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'ठक-ठक गैंग' का भंडाफोड़... 15 से अधिक लूट की वारदातों में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार

इसी बीच जज के बेटे ने फोन किया, तो जज और उनकी पत्नी दोनों ने काफी देर तक कॉल रिसीव नहीं की. इसके बाद उनके बेटे ने पड़ोस में रहने वाले एक डॉक्टर को फोन किया. डॉक्टर जब जज के घर पहुंचे तो दोनों को बेहोश देखकर उन्होंने तुरंत अस्पताल में फोन किया और एंबुलेंस मंगवाई और दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया. बता दें कि नारनौल निवासी वीरेंद्र प्रसाद शर्मा 30 सितंबर 2024 को सेशन जज के पद से रिटायर हुए है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

थाना एनआईटी के प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच सहित तीन टीमों का गठन किया गया है. अनूप सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले इस नेपाली नौकर को उन्होंने नौकरी पर रखा था. टीम में जुटी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement