Advertisement

Haryana Crime: जमीनी विवाद में भतीजे ने ताऊ का किया कत्ल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सोनीपत में एक भतीजे ने जमीनी विवाद में सगे ताऊ की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मृतक के बेटे ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. गांव भटाना-जाफराबाद के रहने वाले रामकरण और उसके भाई के बीच जमीन का विवाद चल रहा था और गुरुवार देर शाम रामकरण अपने खेत में ट्रैक्टर से मिट्टी को लेवल कर रहा था. उसकी दौरान भतीजे ने उसकी हत्या कर दी.

भतीजे ने की ताऊ की हत्या भतीजे ने की ताऊ की हत्या
पवन राठी
  • सोनीपत ,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने ताऊ पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.  हत्या के बाद से आरोपी भतीजा फरार है, पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है और जल्द से जल्द उसे पकड़ने का दावा कर रही है.  

Advertisement

पुलिस और एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. जानकारी के मुताबिक गांव भटाना-जाफराबाद रामकरण और उसके भाई के बीच जमीन का विवाद चल रहा था और गुरुवार देर शाम रामकरण अपने खेत में ट्रैक्टर से मिट्टी को लेवल कर रहा था.

भतीजे ने की ताऊ की हत्या

इसी दौरान रामकरण (55) का भतीजा अतुल खेत पर पहुंचा और उसने अपने सगे ताऊ तेजधार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

मोहाना नगर के थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें गांव भटाना-जाफराबाद में हत्या की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची. मृतक किसान के बेटे ने पुलिस को बताया कि जमीन को लेकर उनका पारिवारिक विवाद चल रहा था.

Advertisement

पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुटी

चचेरे भाई ने उनके पिता रामकरण की तेजधार हथियार से हत्या कर दी. मृतक रामकरण के बेटे के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी फरार है और उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement