Advertisement

किसानों के रेल रोको अभियान पर हरियाणा पुलिस अलर्ट, राकेश टिकैत बोले- यह रेल खोलो आंदोलन

18 फरवरी को किसानों के द्वारा पूरे देश में रेल रोको अभियान चलाया जाएगा और दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक रेल रोकी जाएगी. इसको लेकर पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत
कुमार कुणाल/जितेंद्र मोंगा
  • नई दिल्ली/फतेहाबाद,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • किसानों का रेल रोको अभियान कल
  • 12 से 4 बजे तक रोकी जाएगी ट्रेन

18 फरवरी को किसानों की रेल रोको अभियान के चलते हरियाणा पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है. रेल रोको अभियान के चलते फतेहाबाद में भी पुलिस के द्वारा चार डीएसपी, 10 एसएचओ और 500 के करीब पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं. किसी भी उपद्रवी से निपटने के लिए पुलिस द्वारा पूरी तैयारी की गई है.

गौरतलब है कि 18 फरवरी को किसानों के द्वारा पूरे देश में रेल रोको अभियान चलाया जाएगा और दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक रेल रोकी जाएगी. इसको लेकर पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है और प्रशासन के द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं.

Advertisement

इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि 18 फरवरी को किसानों के रेल रोको अभियान के चलते फतेहाबाद पुलिस के द्वारा चार डीएसपी 10 एसएचओ तैनात किए गए हैं. डीएसपी के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त रहेंगे. 500 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी भी रेलवे स्टेशनों के आसपास लगाई गई है.

डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस के द्वारा पूरी तैयारी की गई है और अगर कोई व्यक्ति उपद्रव करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि रेल रोको अभियान के चलते फतेहाबाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.

इस बीच दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत कल के आंदोलन को "रेल रोको" की बजाय "रेल खोलो" आंदोलन क्यों बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम तो रेल चलाएंगे, पिछले 8 महीने से रेल रोक रखी है, देश की जनता दुखी है, जो एकाध ट्रेन आती है उस पर हम माला डाल देंगे और लोगों से पूछ लेंगे कि क्या परेशानी है.

Advertisement

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने सबकुछ पटरी से उतार रखा है, फरवरी-मार्च से लेकर अब तक सबकुछ पटरी से उतर चुका है, इसीलिए रेल चलनी चाहिए, हाईवे हमने बंद नहीं कर रखा है, बल्कि पूरा ट्रैफिक पुलिस ने रोक रखा है, उसे खोलकर चलवाना चाहिए हम तो सिर्फ दो लेन पर बैठे हैं.

बीजेपी नेताओं के घर-घर जाने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि जो नेता सरकार से मिलने जा रहे हैं, वह जब गांव में जाएंगे तो उनसे भी सवाल पूछे जाएंगे, उनसे किसान पुराने ट्रैक्टर पर सवाल पूछेगा, उनसे यह भी सवाल पूछे जाएंगे कि जो लोगों का पेंशन बंद है, वही पेंशन यह सांसद क्यों ले रहे हैं, उनसे किसान महंगाई पर सवाल पूछेगा और गन्ना के पेमेंट पर भी सवाल पूछे जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement