निकिता केस: बल्लभगढ़ हिंसा पर बड़ा खुलासा, भड़काऊ मैसेज फैला रहे थे महापंचायत में शामिल लोग

अब फरीदाबाद पुलिस सोशल मीडिया पर हेट स्पीच फैलाने वालों की पहचान करके उनकी लिस्ट तैयार कर रही है. बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हेट स्पीच फैलाने वाले आपराधिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.  

Advertisement
फरीदाबाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ती पुलिस (फोटो- पीटीआई) फरीदाबाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ती पुलिस (फोटो- पीटीआई)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • महापंचायत में शामिल 32 लोग गिरफ्तार
  • मोबाइल रिकॉर्ड खंगालने से हुआ खुलासा
  • हेट स्पीच फैलाने वालों की लिस्ट बना रही पुलिस

निकिता मर्डर केस में हुई महापंचायत में शामिल कई लोग ऐसे थे जो ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे, जिसके जरिए हेट स्पीच फैलाया जा रहा था. ये खुलासा महापंचायत के बाद उपद्रव मचाने के आरोप में गिरफ्तार 32 आरोपियों का फोन खंगालने के बाद हुआ है. 

अब फरीदाबाद पुलिस सोशल मीडिया पर हेट स्पीच फैलाने वालों की पहचान करके उनकी लिस्ट तैयार कर रही है. बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हेट स्पीच फैलाने वाले आपराधिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.  

Advertisement

महापंचायत में न्याय की आड़ में हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 32 उपद्रवियों के फोन को खंगालने पर पता चला कि उपद्रवी व्हाट्सएप पर कुछ ग्रुप्स से जुड़े हुए थे, जिसमें हिंसा फैलाने वाले भड़काऊ मैसेज वायरल किए जा रहे थे. 

देखें: आजतक LIVE TV

सहायक पुलिस आयुक्त, आदर्शदीप सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा ऐसे भड़काऊ मैसेज फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान करके एक सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी रख रही है. उन्होंने कहा कि उनका नागरिकों से अनुरोध है कि इस प्रकार भड़काऊ बयानबाजी करने वाले और सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश भेजने वाले असामाजिक तत्वों से सावधान रहें और शहर में शांति व्यवस्था स्थापित करने में पुलिस का सहयोग करें. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement