Advertisement

गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद में सभी स्कूल-कॉलेज बंद, इंटरनेट बैन, देखें राज्य में कहां किन चीजों पर लगीं पाबंदियां

हरियाणा के नूंह में शुरू हुई हिंसा अब फरीदाबाद, गुरुग्राम और रेवाड़ी तक पहुंच गई है. हालात इतने तनावपूर्ण हैं कि हरियाणा से सटे राजस्थान के जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य से लगने वाली दिल्ली की बॉर्डर्स पर भी निगरानी रखी जा रही है.

हिंसा के बीच उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. (फोटो-एजेंसी) हिंसा के बीच उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. (फोटो-एजेंसी)

हरियाणा के नूंह-मेवात में हुई हिंसा ने अब आसपास के जिलों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है. गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में भी हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. एक तरफ नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है तो वहीं बाकी तीनों जिलों में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. तनाव के चलते हरियाणा से लगे राजस्थान और दिल्ली के जिलों में भी अलर्ट है. गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद में भी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

हिंसा के बाद भिवानी के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का प्रभार मिल गया है. उनके मुताबिक जलाभिषेक के लिए शोभा यात्रा निकल रही थी. इस दौरान खबर फैल गई कि राजस्थान में नासिर जुनैद की हत्या में जिस मोनू मानेसर का नाम सामने आया था, वह इसमें शामिल होगा. इसके बाद कहासुनी हुई और हिंसा शुरू हो गई. आरोप यह भी है कि मंदिर को घेरकर हमला किया गया, जिसके बाद सैंकड़ों लोग मंदिर में फंस गए. जिन्हें बाद में रेस्क्यू किया गया.

एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि अर्ध सैनिक बलों और हरियाणा एसटीएफ को तैनात किया गया है. डीजीपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हिंसा में होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई है. एक सिविलियन की भी जान गई है. 50 से 60 लोग और कई पुलिसकर्मी घायल हैं. 80-90 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. अलग-अलग अस्पतालों से और डेटा इकट्ठा किया जा रहा है. अलग-अलग अस्पतालों से डेटा लिया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि हिंदू संगठन ब्रजमंडल यात्रा निकाल रहे थे, इस दौरान ही दो गुटों में टकराव हुआ और पत्थरबाजी शुरू हो गई. मृतक होमार्ड का नाम नीरज और गुरसेवक है. दोनों ही थाना खेड़की दौला में तैनात थे. हिंसा के बाद गुरुग्राम की पुलिस टीमें जब गुरुग्राम से मेवात जा रही थीं तो रास्ते में उपद्रवियों ने उस पर भी पथराव किया. इस दौरान ही दो होमगार्ड की मौत हुई.

किस शहर में क्या हालात?

नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार के मुताबिक पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी गई हैं. कर्फ्यू लगा दिया गया है. फंसे हुए लोंगो को रेस्क्यू कर लिया गया है. फरीदाबाद के सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रखने का आदेश दिया गया है. गुरुग्राम में यह आदेश पहले ही दे दिया गया था. गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने जिले में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया. इसके तहत अब गुरुग्राम में सड़कें जाम करना, किसी हथियार के साथ 5 से ज्यादा लोगों का जुटना प्रतिबंधित है. इसके साथ ही रेवाड़ी में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना डालने की अपील की गई है.

राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट

Advertisement

नूंह में हुई हिंसा के बाद हरियाणा से सटे राजस्थान के भरतपुर जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस अधीक्षण मृदुल कच्छावा ने सीमा पर कड़ी नाकेबंदी करने के आदेश दिए हैं. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.

दोनों समुदायों की आज बैठक

हिंसा के बाद नूंह में दोनों समुदायों की कल बैठक हुई. इसमें कई राजनीतिक और सामाजिक लोग मौजूद रहे. आज 11 बजे फिर दोनों समुदायों की बैठक होगी. 

गुरुग्राम-सोहना तक पहुंची हिंसा

नूंह में हिंसा की आग गुरुग्राम में भी पहुंच गई. यहां सेक्टर 56 में अंडर कंस्ट्रक्शन धार्मिक स्थल पर हिंसा के दौरान इमाम की मौत हो गई. एक अन्य शख्स इस हिंसा में घायल हो गया. वारदात को 3 से 4 लोगों ने अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान वहां पुलिस तैनात थी. इसके अलावा सोहना में हिन्दू संगठन एकजुट होकर राजीव चौक पहुंचे और जाम लगने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया. 

अपद्रवियों ने किया पथराव

सोहना में उपद्रवियों ने सोहना में भी पथराव किया. कुछ उपद्रवियों ने वाहनों में आग लगने का प्रयास किया. हाथों में लाठी डंडे ले उपद्रवी सोहना के अंबेडकर चौक पहुंचे और तोड़फोड़ की. उपद्रव की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और डीसीपी निशित अग्रवाल के साथ पहुंचे पुलिस ने बल ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया.

Advertisement

हिंसा पर किस नेता ने दिया क्या बयान?

1. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की. 

2. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि नूंह-मेवात; मानेसर और गुड़गांव से आ रही हिंसा, आगज़नी, तोड़फोड़ और दंगे की खबरें चिंताजनक भी हैं और दिल दहलाने वाली भी. भाजपा-जजपा सरकार ने प्रदेश को पहले जातीय दंगों की आग में धकेल दिया है. 

3. कांग्रेस सांसद और पूर्व सीएम दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि नूंह के हालात चिंताजनक हैं. लोगों से अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें.

4. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि हरियाणा की हिंसा, मणिपुर के बाद ‘डबल इंजन’ सरकार की नाकामी का एक और उदाहरण है. सरकार के रूप में भाजपा का इंजन फेल हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement