Advertisement

'पुलिस से तलवार-त्रिशूल छीनकर ले गया था बिट्टू बजरंगी...', नूंह हिंसा से जुड़ी FIR की बड़ी बातें

नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार हुए बिट्टू बजरंगी पर आरोप है कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस की गाड़ी से तलवार-त्रिशूल छीनकर ले गया था. उसके खिलाफ हुई एफआईआर सामने आई है, जिसमें यात्रा के दौरान ड्यूटी पर तैनात एएसपी ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

बिट्टू बजरंगी (फाइल फोटो) बिट्टू बजरंगी (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसे मंगलवार की शाम को फरीदाबाद से पकड़ा था. उसके खिलाफ नूंह की एएसपी ने दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया कि बिट्टू और उसके साथी गाड़ी में जमा कर रखे गए तलवार-त्रिशूल छीनकर ले गए थे. 

एफआईआर में एएसपी ने कहा है कि 31 जुलाई को मेवात में धार्मिक जलाभिषेक यात्रा के दौरान ड्यूटी लगी हुई थी. यात्रा के आयोजकों को शोभा यात्रा में किसी भी तरह के हथियार नहीं लाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन जब दोपहर करीब डेढ़ बजे हमारी टीम नल्हड़ मंदिर से करीब 300 मीटर दूर पहुंची तो 15-20 लोग मंदिर की ओर आते हुए दिखाई दिए, जिनके हाथ में तलवारें और त्रिशूल थे. 

Advertisement

जब हमारी टीम ने उनसे उन्हें रोककर तलवारें और त्रिशूल छीनने की कोशिश की तो वो एकदम तैश में आ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की, जिनमें से एक का नाम बिट्टू बजरंगी है, जोकि सोशल मीडिया के जरिए पता चला है.  

बिट्टू और उसके साथियों ने छीने हथियार 

पुलिस ने तलवारें और त्रिशूल छीनकर सरकारी गाड़ी में रख लिए तो बिट्टू बजरंगी और उसके साथ मेरी गाड़ी के आगे बैठ गए. वो पुलिस के साथ नारेबाजी करने लगे. इस बीच डीएसपी ने वहां पहुंचकर बीच-बचाव कराया. इसके बाद बिट्टू बजरंगी और उसके साथियों ने गाड़ी के पीछे की खिड़की खोलकर तलवार-त्रिशूल छीनकर ले गए. बिट्टू और उसके साथियों नेन पुलिस ड्यूटी में बाधा डालकर पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए अवैध हथियारों को छीनकर और धमकी देकर कानून के खिलाफ काम किया है. अभी तक मैं व्यस्त थी, इसलिए इनके खिलाफ 15 अगस्त को थाना सदर नूंह में आईपीसी की धारा 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया है.  

Advertisement

मंगलवार शाम को गिरफ्तार हुआ बिट्टू बजरंगी 

नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी बिल्कुल भी सामान्य नहीं हुई. पुलिस को उसे पकड़ने के लिए काफी दौड़भाग करनी पड़ी है. उसकी गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया. इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी की है. 

अबतक 60 FIR दर्ज, 242 गिरफ्तार 

ब्रजमंजल हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक 60 एफआईआर दर्ज की हैं, जबकि 242 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में 11 लोगों पर केस दर्ज हुआ है, जिनमें से एक की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि अफवाह पर ध्यान ना दें.
 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement