Advertisement

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बोले- नूंह मामले में जो भी पूछना है वह CM बताएंगे

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह मामले में सवाल पूछने पर दो टूक जवाब देते हुए कहा कि हिंसा के इस मामले में जो भी पूछना है वह मुख्यमंत्री बताएंगे उन्हीं के पास सारी सूचनाएं हैं मैंने जो कुछ कहना था मैं कह चुका हूं.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है. गृह मंत्री अनिल विज जिनके ऊपर राज्य के कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी हैं, उनसे जब नूंह में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दे डाला. विज ने कहा नूंह मामले में जो भी पूछना है वह मुख्यमंत्री बताएंगे उन्हीं के पास सारी सूचनाएं हैं. मैंने जो कुछ कहना था मैं कह चुका. विज का इस तरह का जवाब साफ इशारा कर रहा है कि सीआईडी विभाग मुख्यमंत्री के पास है और अधिकारी सारी जानकारी सीधा मुख्यमंत्री को दे रहे हैं.

Advertisement

'नूंह में बुलडोजर से गरीब मुस्लिमों को बनाया जा रहा निशाना, असली मुजरिम बंदूक लेकर घूम रहे', हरियाणा सरकार पर बरसे ओवैसी

कांग्रेस नेताओं पर निशाना

कांग्रेसी नेता उदित राज के बयान,  जिसमें उन्होंने कहा कि मणिपुर से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा मे ये हिंसा की गई है, इस पर विज ने कहा, 'ये जो राजनितिक विश्लेषक हैं व तथाकथित बुद्धिवादी है वे बेमतलब के मतलब निकालने की कोशिश कर रहे है.' उन्होंने माना कि नूह मे हिंसा हुई है उस पर सरकार कार्रवाई कर रही है.  प्रधानमंत्री पर कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी द्वारा की गई टिप्पणी पर विज ने कहा कि हिंदुस्तान की प्रजातंत्र प्रणाली उच्चतम शिखर पर है. क्या एक भी सरकार को भंग किया, क्या 356 कहीं लगाई?  जबकि कांग्रेस ने कई बार सरकार हटाईं.

वही ओवैसी द्वारा दिए बयान कि आतंकवादी हमारे सैनिको को मार रहे है और फिर भी हम पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप खेलते है इस पर विज ने कहा कि ओवैसी तो नफरत फैलाने की फैक्ट्री बन गया है कही भी कोई अच्छा हो रहा हो तो उनको अच्छा नहीं लगता.

Advertisement

सुनियोजित था नूंह में साइबर थाने पर हमला, फ्रॉड के सबूत मिटाना चाहते थे उपद्रवी, पुलिस ने साजिश से हटाया पर्दा

आपको बता दें कि हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सरकारी एजेंसियों ने उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है. उनकी अवैध संपत्तियों को भी ढहाया जा रहा है. इसके साथ ही उन जगहों का भी पता लगाया जा रहा है, जहां से पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं हैं. शनिवार को प्रशासन ने हिंसा के दौरान जिस होटल से पत्थरबाजी हुई थी, उसको बुलडोजर से ढहा दिया है.  अब तक 600 से ज्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं. पूरे हरियाणा में करीब 104 एफआईआर दर्ज की गई हैं. करीब 216 गिरफ्तारियां हुई हैं और 83 लोगों को हिरासत में लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement