Advertisement

नूंह हिंसा: आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए सर्व धर्म सम्मेलन आयोजित, कई खाप पंचायतों ने लिया हिस्सा

हरियाणा के नूंह-मेवात में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया. देखते ही देखते यह विवाद दो समुदायों के बीच हिंसा में बदल गया. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया.

नूंह हिंसा की फाइल तस्वीरें नूंह हिंसा की फाइल तस्वीरें
पवन राठी
  • जींद,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

नूंह हिंसा के बाद हरियाणा में शांति व आपसी भाईचारा बनाने के लिए हरियाणा के सभी धर्मों के लोगों ने अनोखी पहल शुरू की है. आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए हरियाणा के जींद में सर्व धर्म सम्मेलन आयोजित किया गया. सर्व धर्म सम्मेलन में शामिल लोगों ने नूंह हिंसा का दोष बीजेपी और आरएसएस पर मढ़ दिया. इस सम्मेलन में खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों व विशेष समुदाय के इमामो ने भी भाग लिया.

Advertisement

सम्मेलन में हरियाणा में शांति बहाली व सौहार्द बनाए रखने के लिए जनता से अपील की गई. सर्वधर्म सम्मेलन में खापों, किसानो और अलग अलग संगठनों ने बड़े प्रस्ताव पारित किए. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता पूरे देश में बहाल करने के लिए मुहिम को लेकर बात हुई. बीजेपी आरएसएस बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर चर्चा की गई. सम्मेलन में बजरंग दल और आरएसएस को बैन करने की मांग भी हुई. 

सर्वधर्म सम्मेलन में मेवात दंगो के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें सरकार से अपील की गई कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई हो और निर्दोष को परेशान न किया जाए. सम्मेलन के लोगों ने फुट डालो राज करो की नीति का विरोध किया. इसमें कहा गया कि अगर सरकार इन नीतियों से बाज नहीं आई तो 2024 में वोट की चोट से जवाब दिया जाएगा. मीडिया से भी सहयोग की अपील की गई.

Advertisement

सम्मेलन में कंडेला खाप, माजरा खाप, मोर खाप, दहाड़न खाप, चहल खाप, बिनैन खाप, थुवा तपा, उझाना खाप, आदि कई खापों के सदस्य मौजूद रहे. इसके अलावा हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें सभी धर्मो को एकता के लिए काम करेंगे. 9 अगस्त को हिसार के बास गांव की अनाज मंडी में बड़ा कार्यक्रम होगा. खाप और किसान नेताओं ने कहा हरियाणा की सभी खाप मिलकर एक बड़ा सम्मेलन करेगी. हरियाणा का भाईचारा नही बिगड़ने दिया जाएगा.

बता दें कि हरियाणा के नूंह-मेवात में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया. देखते ही देखते यह विवाद दो समुदायों के बीच हिंसा में बदल गया. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. हिंसा में 2 होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने हिंसा के आरोपियों पर एक्शन तेज कर दिया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement