Advertisement

कैसे बिछाया गया था नूंह में हिंसा का बारूद? आजतक के 'ऑपरेशन मेवात' में बड़ा खुलासा

हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल शोभायात्रा के दौरान हिंसा अचानक नहीं भड़की थी, इसके लिए पहले से ही बारूद बिछाया जा रहा था. इसके लिए दोनों ओर से लगातार भड़काऊ वीडियो वायरल किए जा रहे थे. मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी के बाद अब ऐसा शख्स सामने आया है, जिसने आजतक के खुफिया कैमरे पर हिंसा फैलाने के लिए जहर घोलने का काम किया.

नूंह हिंसा (फाइल फोटो) नूंह हिंसा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसा नहीं है कि ब्रजमंडल शोभायात्रा के दौरान यह हिंसा अचानक भड़क गई, इसके लिए पहले से ही बारूद बिछाया जा रहा था. भड़काऊ वीडियो पोस्ट करके खुलेआम राज्य की शांति भंग करने का काम किया जा रहा था.  

ऐसा नहीं है कि यह केवल मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी की ओर से किया जा रहा था. आजतक ने ऑपरेशन मेवात के जरिए धिमरी गांव के सरपंच अतुल्लाह से खुफिया कैमरे पर बात की, जिसने भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर आग में घी डालने का काम किया.  

Advertisement

रिपोर्टर- आपने बात की थी अगर तूने मेवात में कदम रखा  
अतुल्लाह- मैंने ऐसे कहा था मेवात में कदम रख कर बता देना.. कदम रख देना.. अब कदम रख दे पता चल जाएगा.अगर अधिकारी नहीं पकड़े हैं चूड़ी पहन लेते हैं तो हम पकड़ देंगे.. हम उसकी हत्या थोड़ी कर देंगे.  

रिपोर्टर- वीडियो क्यों इशू कर रहो आप? 
अतुल्लाह- क्यों नहीं करेंगे हम, वो भी तो कर रहा है. हम उसके साले थोड़ी हैं.. हम उसके साले नहीं है हम. वो हमारा मेहमान नहीं है.. वो हमारा रिश्तेदार थोड़ी है वो मुल्जिम हमारा रिश्तेदार बनेगा.. वो यहां आएगा.. हमारी पुलिस तमाशा देखेगी.. इसलिए कहा है मैंने.  

रिपोर्टर- आप अपनी राजनीति कर रहे हो वो अपनी राजनीति कर रहे हैं 
अतुल्लाह – ये मान सम्मान की लड़ाई है वो हत्य़ारा अगर अल्टीमेटम देगा..वो इस मेवात को बिल्कुल घास फूस समझेगा.. तो इज्जत तो आप भी रखते हो हम भी रखते हैं.. ये हम भी कहेंगे तू आ जाना, पांव रख कर मत जाना.. ठीक है हिंसा फैलाने की पहल वो करता है.. पहल इधर से नहीं हो रही है पहल वहां से हो रही है. बिट्टू बजरंगी गड़बड़ कर रहा है. वो कह रहा है सुसराल आ रहे हैं यो कौन सा तरीका है कहने का.. शोभा यात्रा का मतलब समझते हैं क्या वो..?  

Advertisement

अतुल्लाह- वो माला डालकर हमें रिश्तेदार बना रहा है.. हमने बहन दे रखी उसको. हमने छोरी दे रखी है उसको..रिश्तेदार है  हमारा ..ऐसी ज़िंदगी से क्या फायदा जीने से..  

रिपोर्टर- आपका जो वीडियो आया है उसने लोगों को भड़काया है?
अतुल्लाह- एक ही वीडियो ने भड़काया है उनके जो हज़ार वीडियो आये हैं उन्होंने नहीं भड़काया कोई..  

अतुल्लाह- मैंने कहा तू पांव रखकर बता यहीं.. हम देखते हैं.. तू कितना बड़ा चौधरी है ..उसकी चौधरी निकाल देंगे..पांव रख देना यहां पर फिर देखना ..वो तो होना ही था ..पहले ही ..  

रिपोर्टर –प्री प्लान था क्या यह? 
अतुल्लाह-प्री प्लान नहीं था वो पहले ही होना था.. पहले उन्होने चुनौती दे रखी थी ..आज से थोड़ी है वीडियो से..खून खौल रहा था पूरे मेवात का.  

रिपोर्टर-आपको नासिर और जुनैद का गुस्सा है न 
अतुल्लाह -बिल्कुल 

रिपोर्टर- आपकी पुलिस ने तो पकड़ा नहीं अभी तक.  
अतुल्लाह- यहां आयेगा तो पकडेगी पुलिस..  

मेवात रीजन राजस्थान और हरियाणा दोनों राज्यों में आता है. जहां पर नासिर, जुनैद की हत्या को लेकर पहले से ही माहौल गरम था, इसके बावजूद दोनों पक्षों की तरफ से भड़काऊ बयानबाजी होती रही. सोशल मीडिया पर उनके जहरीले वीडियो वायरल होते रहे, लेकिन पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.  

Advertisement

हिंसा की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी थी 

नूंह में 31 जुलाई को जो हुआ. उसकी स्क्रिप्ट पहले से लिखी जा रही थी. अतुल्लाह भले ही खुद को बेकसूर बताए, लेकिन उसके भड़काऊ वीडियो ने भी हिंसा के लिए माहौल बनाने में उतना ही रोल अदा किया. ये सब इसलिए होता रहा क्योंकि हरियाणा पुलिस को ये सब रोकने की सुध हिंसा होने के बाद आई. मीडिया और लोगों के दबाव के बाद जब हरियाणा पुलिस ने दोषी लोगों की धरपकड़ शुरू की तो बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि अतुल्लाह जैसे लोगों ने अपने भड़काऊ और आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिए. इसलिए उसकी तरफ से किस तरह से जहर घोला गया वो सामने नहीं आ सका. लेकिन आजतक के खुफिया कैमरे में उसकी जो बोली कैद हुई, वो ये बताने के लिए काफी है कि उसकी जुबान कितनी जहरीली रही होगी.   

नूंह हिंसा में 102 केस दर्ज, 200 से ज्यादा लोग गिरफ्तार 

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में छह लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में 102 केस दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नूंह हिंसा की जांच के लिए एसटीएफ की 8 और एसआईटी की 3 टीमें बनाई गई हैं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement