Advertisement

87 साल की उम्र में ओम प्रकाश चौटाला का कमाल, फर्स्ट डिविजन से पास की 10वीं-12वीं की परीक्षा

Haryana News: ओम प्रकाश चौटाला के भिवानी पहुंचने पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट सौंपी.

ओम प्रकाश चौटाला ओम प्रकाश चौटाला
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST
  • OP चौटाला ने पास की 10वीं-12वीं की परीक्षा
  • बोर्ड अधिकारियों ने पूर्व CM को सौंपी मार्कशीट

Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने कमाल कर दिया. उन्होंने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है. हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट सौंपी.

ओम प्रकाश चौटाला सोमवार को सर्वसमाज की ओर से मनाई गई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 428वीं जयंती के उपलक्ष्य में चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे. भिवानी पहुंचने पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने बड़े सम्मान के साथ पूर्व मुख्यमंत्री को दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट सौंपी.

Advertisement

इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने 2019 में 10वीं की परीक्षा दी थी लेकिन किन्हीं कारणों से अंग्रेजी का पेपर नहीं दे पाए थे. अंग्रेजी विषय का परिणाम न आने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उनका 12वीं का परिणाम भी रोक लिया था. अगस्त 2021 में 10वीं का अंग्रेजी का पेपर दिया था जिसमें उन्होंने 88% अंक प्राप्त किए थे. 
 
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है. वह आज भी राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हैं और पिछले 2 सालों में पूरे हरियाणा के सभी जिलों और हलकों का कई-कई बार दौरा कर चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement