Advertisement

'वन नेशन-वन इलेक्शन' बीजेपी का नया शिगूफा, लाना है तो 'वन नेशन-वन एजुकेशन' लाओ- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, कल से बीजेपी वालों ने नया शिगूफा छोड़ा है. वन नेशन वन इलेक्शन से हमको क्या मिलेगा. अगर वन इलेक्शन हो, 10 इलेक्शन हो या 12 इलेक्शन हो. क्या वन नेशन वन इलेक्शन से आम आदमी को कुछ मिलेगा? वन नेशन 100 इलेक्शन, 1 नेशन 1000 इलेक्शन लेकिन आम आदमी को क्या मिला?

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • भिवानी,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

हरियाणा के भिवानी में आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने वन नेशन वन इलेक्शन पर भी बयान दिया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' बीजेपी का नया शिगूफा है. साथ ही उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन एजुकेशन और वन नेशन, वन इलाज होना चाहिए. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा, कल से बीजेपी वालों ने नया शिगूफा छोड़ा है. वन नेशन वन इलेक्शन से हमको क्या मिलेगा. अगर वन इलेक्शन हो, 10 इलेक्शन हो या 12 इलेक्शन हो. क्या वन नेशन वन इलेक्शन से आम आदमी को कुछ मिलेगा? वन नेशन 100 इलेक्शन, 1 नेशन 1000 इलेक्शन लेकिन आम आदमी को क्या मिला? केजरीवाल ने कहा कि वन नेशन, वन एजुकेशन होना चाहिए. सबको एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए. साथ ही वन नेशन-वन इलाज हो. इसके तहत सबको अच्छा इलाज मिलना चाहिए, गरीब हो या अमीर सबको अच्छा इलाज मिलना चाहिए. आप नेता ने कहा कि ये तो चोचले हैं वन नेशन बने इलेक्शन. 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में लोग बदलाव चाहते हैं. आज सर्कल लेवल के पदाधिकारियों की शपथ है. 15 अक्टूबर तक हरियाणा के बूथ पर 10-10 लोगों की बूथ कमेटी बन जाएगी. हरियाणा में लगभग 20 हजार बूथ है और यानी 15 अक्टूबर तक आम आदमी पार्टी के 2 लाख पदाधिकारी बन जाएंगे. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी दिल से कम करने को तैयार है, टाइम देने को तैयार है, पैसा खर्च करने को तैयार है. जिस पार्टी के पास 2 लाख पदाधिकारी हो मुझे नहीं लगता दुनिया की कोई ताकत उसे पार्टी को हरा सकती है.

Advertisement

दिल्ली के सीएम ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भाजपा के पास आज इतना बड़ा संगठन है. भाजपा बड़ी पार्टी होगी और उनकी सत्ता भी है. लेकिन आज उनके पास दिल से कम करने वाले हजार कार्यकर्ता भी बचे होंगे. मुझे नहीं लगता कि भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस के पास इतनी बड़ी संख्या में निस्वार्थ भाव से कम करने वाले कार्यकर्ता होंगे.


 
'अन्ना जी से मेरा वाद-विवाद होता था'

केजरीवाल ने कहा कि अन्ना जी से मेरा काफी वाद-विवाद होता था. अन्ना जी कहते थे कि राजनीति कीचड़ है. मैं अन्ना जी से कहता था कि झाड़ू लेकर इस कीचड़ में उतरना पड़ेगा. बाहर बैठकर सफाई नहीं होगी. बाहर बैठकर तो भूख हड़ताल ही करते रहेंगे, अब अंदर घुसकर खुद सफाई करनी पड़ेगी. आगे बहुत कठिनाई आएगी लोग ताने भी देंगे. घर पड़ोस के लोग ताने देंगे कि कौन सी छोटी सी पार्टी में जुड़ गए. पहले अमित शाह चारों तरफ कहते थे कि कल ही ख़त्म कर देंगे. लेकिन हम पंजाब में भी आ गए और हरियाणा में भी आ जाएंगे. देश में आम आदमी पार्टी ही एक दिन भाजपा का सफाया करेगी. अगर मन के कोने में टिकट का लालच है तो गलत जगह आ गए हो. आज 6 महीने से मनीष सिसोदिया जेल के अंदर है. सत्येंद्र जैन 1 साल से जेल के अंदर था. बीजेपी 10 बार उन्हें संदेश भेज चुकी है कि अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ दो. आज अगर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया बीजेपी में चले जाए तो कल बेल हो जाएगी. लेकिन वह दोनों शेर के बच्चे हैं, भगत सिंह के चेले हैं.

Advertisement

केजरीवाल ने दावा किया कि अगली बार हरियाणा में AAP सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अंडर करंट है, हरियाणा बदलाव चाहता है. चैलेंज करके जा रहा हूं कि अगली बार हरियाणा में भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुटबाजी मत करना, गुटबाजी से संगठन खत्म हो जाता है. अर्जुन की तरह मछली की आंख पर निशाना रखना है, जब तक आम आदमी पार्टी की हरियाणा में सरकार नहीं बन जाती है ना चैन से सोना है ना चैन से खाना है.

'हरियाणा में सबसे महंगी बिजली'

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में सबसे महंगी बिजली मिल रही है. लोग बढ़े हुए बिजली बिल और पॉवर कट से परेशान हैं. खट्टर साहब की और उनके मंत्रियों की बिजली मुफ्त है तो हरियाणा के लोगों की बिजली भी मुफ्त होनी चाहिए. पंजाब में खेती के लिए किसानों को बिजली का बिल नहीं देना पड़ता है, हरियाणा के किसानों को बिजली के बिल देने पड़ते हैं. हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो 24 घंटे बिजली मुहैया कराएंगे और मुफ्त बिजली दी जाएगी. अगर हम देश के बच्चों को अच्छी शिक्षा मुफ्त में मुहैया करा रहे हैं तो क्या गुनाह करते हैं? इससे बड़ा राष्ट्र निर्माण का कोई काम हो सकता है. गरीब लोगों के लिए मुफ्त और अच्छा इलाज का इंतजाम करते हैं क्या कोई पाप करते हैं? तुम्हारी तरह घर तो नहीं भरते हैं, पाप नहीं करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement