Advertisement

'हरियाणा में हमारी सरकार, फिर भी गुरुग्राम में 10-10 घंटे बिजली कटौती क्यों...' राव इंद्रजीत सिंह ने उठाए सवाल

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की इंटरनल फाइटिंग सामने आई है. यहां गुरुग्राम से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले राव इंद्रजीत सिंह (Rao Indrajit Singh) ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमारी सरकार है, फिर 10-10 घंटे बिजली कटौती क्यों हुई.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते राव इंद्रजीत सिंह. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते राव इंद्रजीत सिंह.
aajtak.in
  • रेवाड़ी,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

गुरुग्राम लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर राव इंद्रजीत सिंह (Rao Indrajit Singh) ने 75079 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 808336 वोट मिले हैं. राव इंद्रजीत के सामने कांग्रेस ने राज बब्बर को उतारा था. राज बब्बर को 733257 वोट ही हासिल हो सके. राव इंद्रजीत ने चुनाव में जीत हासिल करने के बाद प्रदेश सरकार और संगठन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वे अपने निवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

यहां देखें Video

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान 10-10 घंटे काटी गई बिजली गई. बिजली सरप्लस होने के बावजूद कट लगाए गए. मूलभूत सुविधाओं से जुड़े हुए कार्यों में अड़ंगा डाला गया. पांच साल में जो हिस्सा दक्षिणी हरियाणा का होना चाहिए था, वह नजर नहीं आया. आगे हिस्सा मिले, इसका बंदोबस्त करेंगे. उन्होंने संगठन को लेकर कहा कि अगर उनके समर्पित कार्यकर्ता नहीं होते तो जीत नहीं मिलती.

यह भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी में कलह, सुधांशु मित्तल का चुनाव सेल के संयोजक पद से इस्तीफा

भारतीय जनता पार्टी की इंटर्नल पॉलिटिक्स को लेकर गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा में 10 साल से हमारी सरकार है, लेकिन चुनाव के समय गुरुग्राम में 10-10 घंटे बिजली क्यों काटी गई. इससे मुझे नुकसान हुआ है. गुरुग्राम में सीवरेज का काम ठीक से नहीं हुआ. कूड़े की समस्या थी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि बिजली सरप्लस में थी तो चुनाव के समय बिजली क्यों कटवाई? ये सवाल पूछे जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि मोदी ही जीतें और वो बन गए, लेकिन हरियाणा का अब सीएम कौन बनेगा, इस पर विचार होना चाहिए.

रिपोर्टः देशराज चौहान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement