Advertisement

गुरुग्राम के बाद रेवाड़ी में ऑक्सीजन की कमी से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

हरियाणा के रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में रविवार को चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई. परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी होने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि समय रहते ऑक्सीजन नहीं मिली, जिस वजह से उनकी मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • रेवाड़ी,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST
  • गुरुग्राम के बाद रेवाड़ी के अस्पताल में 4 मरीजों की मौत
  • परिजन बोले- ऑक्सीजन की कमी से गई जान

हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी की वजह से चार और मरीजों ने रविवार को दम तोड़ दिया. सुबह गुरुग्राम के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार कोरोना संक्रमितों की जान गई थी. और अब रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भी चार कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से उनकी जान गई. परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते ऑक्सीजन मिल जाती, तो उनकी जान बचाई जा सकती थी.

Advertisement

परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की और सड़क जाम कर दी. वहीं, निजी अस्पताल ने भी ऑक्सीजन की कमी से चार कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि कर दी है. प्रशासन को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वैसे ही तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 

इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव अस्पताल में परिजनों से मिलने भी पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास संसाधन नहीं है. प्राइवेट अस्पतालों को भी पूरी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. 

वहीं, परिजनों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण उनकी जान गई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. अस्पताल वालों ने कहा था कि अपने मरीज को ले जाओ. परिजनों का कहना है कि ऑक्सीजन ब्लैक में बिक रही है. लेकिन अस्पतालों को नहीं मिल रही है. ये सरकार की कमी है.

Advertisement

हालांकि, रेवाड़ी के सीएमओ सुशील ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कहीं कमी नहीं है. अस्पतालों को लगातार कोटा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 140 सिलेंडर अस्पताल में दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि चार कोरोना मरीजों की मौत कैसे हुई, इसकी अभी जांच की जा रही है. हम ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द ऑक्सीजन की सप्लाई हो सके.

रेवाड़ी में फिलहाल 500 से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से करीब 200 मरीज अस्पताल में भर्ती है. कुछ मरीजों की स्थिति गंभीर है और इन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. ऑक्सीजन की खपत बढ़ने से यहां स्टॉक खत्म हो गया है. कुछ निजी अस्पताल अपने स्तर पर ऑक्सीजन का प्रबंध कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement