Advertisement

पलवल: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दो बदमाश, 1-1 लाख रुपये का था इनाम

हरियाणा की पलवल पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को रविवार को मार गिराया. दोनों पर एक सरपंच और उसके साथी पर फायरिंग का मुकदमा दर्ज था. फिलहाल एकाउंटर में मारे बदमाशों का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पलवल पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो 2 बदमाश ढेर (सांकेतिक तस्वीर) पलवल पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो 2 बदमाश ढेर (सांकेतिक तस्वीर)
सचिन गौड़
  • पलवल,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

हरियाणा की पलवल पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को रविवार को मार गिराया. दोनों बदमाश हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले थे. पिछले दिनों उन्होंने पलवल के ही एक सरपंच और उसके साथी को गोली मार दी  थी. जिसके बाद से पलवल पुलिस उनकी तलाश में थी. दोनों बदमाशों पर 1- 1 लाख रुपए का इनाम था.

पुलिस के मुताबिक बीती देर रात पलवल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि नीरज और जोरावर नाम के बदमाश, जिन पर जौहरखेड़ा गांव के सरपंच मनोज और उसके साथी रॉकी को गोली मारने का मुकदमा दर्ज है, पलवल में हैं. इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी की और पलवल के ही लालवा गांव के बाहर बदमाशों को घेर लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पलवल: पशु तस्कर होने के संदेह में बुरी तरह पीटा, इलाज के दौरान मौत

खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमे दोनों की मौत हो गई. एक बदमाश को दो और दूसरे को तीन गोलियां लगी हैं. पुलिस के मुताबिक बदमाशों की गोलियां पुलिस के तीन अधिकारियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी लगी थी. जिससे उन्हें कोई चोट नहीं लगी.

नीरज फरीदपुरिया इन दिनों बम्बीहा गैंग का सरगना बना हुआ है. बम्बिहा गैंग की दुश्मनी लारेंस बिश्नोई गैंग से बताई जाती है. मरने वाले दोनों बदमाशों पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं और उन पर 1 - 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था. फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों का क्राइम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement