Advertisement

पंचकूला में खड़े ट्रक में घुसी कार, रूफ टूटने से 10 फीट दूर जा गिरा युवक, मौके पर 4 लोगों की मौत

पंचकूला के पिंजौर में सोलन-शिमला बायपास पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां खड़े ट्रक में कार ने टक्कर मार दी. जिससे 4 युवकों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि कार का रूफ टूट गया और एक युवक 10 फीट दूर जाकर गिरा.

पंचकूला में भीषण सड़क हादसा पंचकूला में भीषण सड़क हादसा
कमलजीत संधू
  • पंचकूला,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

पंचकूला के पिंजौर में सोलन-शिमला बायपास पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिससे चार युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परमाणु की ओर से आ रही कार पंचकूला की तरफ जा रही थी. जैसे ही कार कालका बिटना कॉलोनी के पास पहुंची, वैसे ही सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. जिससे कार में सवार चार युवकों की मौत हो गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बस और ट्रक की टक्कर, टाटा सूमो का भी एक्सीडेंट… Jaunpur में दो सड़क हादसों में 9 की मौत, कई घायल

हादसा रविवार सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा इतना भयानक था कि कार का रूफ टूट गया और एक युवक 10 फीट दूर जाकर गिरा. वहीं एक युवक कार के अंदर ही फंसा रह गया. 

हादसे की सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जिसके बाद एंबुलेंस को भी बुलाया गया और शवों को पंचकूला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक युवक पंचकूला और ढली के रहने वाले थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे पंचकूला के पिंजौर में सोलन-शिमला बायपास पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार खड़े ट्रक से भिड़ गई. जिससे 4 युवकों की मौत हो गई. फिलहाल युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement