Advertisement

Panipat: कोबरा ने काटा तो लाठी-डंडों से मार दिया, 20 मिनट बाद किसान का हुआ ये हाल...

Panipat News: हरियाणा के पानीपत में एक कोबरा ने किसान को डस लिया. इसके बाद गुस्से में आकर किसान ने कोबरा को मार दिया. इस घटना के 20 मिनट बाद अस्पताल जाते समय किसान ने बी दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया है.

कोबरा के काटने से किसान की मौत (सांकेतिक तस्वीर) कोबरा के काटने से किसान की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • पानीपत,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

हरियाणा के पानीपत में कोबरा सांप के काटने से किसान की मौत हो गई. यह घटना पानीपत के बबैल गांव की है. यहां किसान को खेत में सांप ने काट लिया था. इसके बाद गुस्से में आकर किसान ने सांप को मार दिया. जब सांप मर गया तो बीस मिनट बाद किसान ने भी दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, बबैल गांव निवासी 38 वर्षीय कुलदीप अहलावत गांव के ही पास अपने खेतों में कार्य कर रहा था. इसी दौरान एक कोबरा सांप ने कुलदीप के पैरों पर डस लिया. सांप के डसने के बाद कुलदीप ने फोन कर अपने परिजन और साथियों को खेत में बुला लिया. कुलदीप और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से कोबरा सांप को मारकर मिट्टी में दबा दिया.

Advertisement

इसके बाद कुलदीप को गाड़ी से अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी कुलदीप ने भी दम तोड़ दिया. युवा किसान कुलदीप अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था. कुलदीप अपने पीछे पत्नी और 3 बच्चों को छोड़ गया. इस मामले में जांच कर रहे जांच अधिकारी  सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी. सूचना पाकर पहुंचे तो पता चला कि बबैल निवासी कुलदीप की सांप के काटने से मौत हो गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया.

रिपोर्टः प्रदीप कुमार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement