Advertisement

हरियाणा: रेल हादसों से आम लोगों को बचाने वाले सब इंस्पेक्टर खुद आ गए ट्रेन की चपेट में, मौत

पानीपत में यात्रियों को रेल हादसों के प्रति जागरूक करने वाले सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह खुद रेल हादसे में जान गंवा बैठे. शुक्रवार सुबह ट्रैक पर वह लावारिश शव उठाने गए थे. इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए.

सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह (फाइल फोटो) सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पानीपत,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • सुबह रेलवे ट्रैक पर गए थे डेड बॉडी उठाने
  • रिटायरमेंट होने में बचा था डेढ़ साल

अक्सर लोग रेलवे ट्रैक पार करते वक्त गलतियां कर देते हैं और कभी-कभी इसकी कीमत उन्हें जान देकर चुकानी पड़ती है. ऐसे शख्स के लिए हरियाणा के सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह किसी भगवान से कम नहीं थे. वह ऐसे लोगों को अलर्ट करते थे और कई बार तो उन्होंने जान भी बचाई. यहां तक कि ट्रैक पर पड़े लावारिश लाशों के वे रखवाले थे और उसे शवगृह तक पहुंचाना अपना कर्तव्य समझते थे. हालांकि, किसे पता था कि एक दिन वह खुद इसी तरह ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा बैठेंगे.

Advertisement

रेल हादसों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने वाले ईश्वर सिंह खुद शुक्रवार को रेल हादसे का शिकार हो गए. ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शुक्रवार सुबह सात बजे रेलवे ट्रैक पर वह डेड बॉडी उठाने गए थे. इस दौरान ईश्वर सिंह ट्रेन की चपेट में आ गए. वह सोनीपत के गुडा गांव का रहने वाले थे. अपने 32 साल के करियर में पानीपत जीआरपी में तैनात सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने रेल हादसों को लेकर हजारों लोगों को जागरूक किया था. साथ ही उन्होंने ट्रैक पर लावारिश लाशों को शवगृह पहुंचाया.

हादसे की जांच कर रहे अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह जीआरपी को सूचना मिली थी कि स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है. सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह मौके पर पहुंचे थे. शव को एंबुलेंस में रखवाकर ईश्वर सिंह पटरी पार कर अपने कमरे पर जा रहे थे. इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर दम तोड़ दिया.

Advertisement

सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की मौत पर दुख जाहिर करते हुए उनके भाई ने बताया कि रिटायरमेंट का एक डेढ़ साल ही बचा था. उससे पहले हादसा हो गया. परिवार में हर कोई गमगीन है. हमें क्या पता था एक दिन वह खुद भी रेल हादसे में जान गंवा देंगे. जीआरपी ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

(रिपोर्ट- प्रदीप कुमार)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement