Advertisement

पैरालंपिक: मनीष नरवाल और सिंहराज पर हरियाणा सरकार ने की पैसों की बारिश

पैरालंंपिक में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले मनीष नरवाल को हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है. वहीं, सिंहराज अधाना को भी खट्टर सरकार की तरफ से चार करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है.

मनीष नरवाल ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है. (फोटो-ट्विटर) मनीष नरवाल ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है. (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • मनीष नरवाल और सिंहराज को नौकरी
  • पीएम मोदी ने दोनों खिलाड़ियों को दी बधाई

पैरालंंपिक में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले मनीष नरवाल को हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है. वहीं, सिंहराज अधाना को भी खट्टर सरकार की तरफ से चार करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है. उन्होंने पिस्टल शूटिंग में सिल्वर जीता है. इन दोनों विजेताओं को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. पीएम मोदी ने भी दोनों पदक विजेताओं से बात की. उन्होंने दोनों को गोल्ड और सिल्वर जीतने पर बधाई दी. दोनों खिलाड़ियों ने पीएम मोदी के उत्साहवर्धन को सराहा और उनका धन्यवाद किया.

Advertisement

वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि  टोक्यो पैरालंपिक में शूटिंग इवेंट में भारतीय निशानेबाज़ मनीष नरवाल को गोल्ड पर निशाना लगाने व सिंहराज को रजत पदक जीतने पर समस्त हरियाणा वासियों की ओर से ढेर सारी बधाई. आप दोनों ने हरियाणा और देश का नाम विश्व पटल पर चमकाया है, आपके उज्जवल भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर खिलाड़ी मनीष नरवाल को हरियाणा खेल नीति के तहत 6 करोड़ रुपये व सिंहराज को रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ रुपये की इनाम राशि के अलावा दोनों खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

बता दें कि P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 फाइनल में मनीष नरवाल ने 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया. वहीं, सिंहराज (216.7) दूसरे स्थान पर रहे. रूसी ओलंपिक समिति (RPC) के सर्गेई मालिशेव (196.8) ने कांस्य पदक अपने नाम किया. भारत के पदकों की संख्या अब 15 हो गई है.

Advertisement

पीएम मोदी ने भी ट्विटर के जरिए दोनों खिलाड़ियों को बधाई भी दी. उन्होंने ट्वीट किया- टोक्यो पैरालंपिक में गौरवपूर्ण प्रदर्शन जारी है. युवा और बेहद प्रतिभावान मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि. उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है. उन्हें बधाई. आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं.

बता दें कि मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 15 पदक जीते हैं. भारत के खाते में अब 3 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक हैं. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement