Advertisement

संसद की सुरक्षा में सेंध मामला: आरोपी नीलम के परिजनों से पूछताछ के लिए जिंद पहुंची दिल्ली पुलिस

संसद परिसर में हंगामा करने की आरोपी नीलम खुद को एक्टिविस्ट बताती है. उसके फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि वो अलग-अलग विरोध प्रदर्शनों में सक्रिय रही है. नीलम के जिंद स्थित घर पहुंचकर दिल्ली पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और उसके कमरे की तलाशी भी ली.

आरोपी नीलम के घर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची आरोपी नीलम के घर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:06 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम रविवार देर रात संसद की सुरक्षा में सेंध की आरोपी नीलम आजाद के घर पहुंची. पुलिस टीम आरोपी के परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने के लिए हरियाणा के जींद स्थित उसके आवास पर पहुंची. दरअसल, आरोपी नीलम जींद के घासो गांव की रहने वाली है. दिल्ली पुलिस की टीम स्थानीय उचाना SHO बलवान सिंह और महिला पुलिस के साथ नीलम के घर पहुंची. यहां परिवार वालों से पूछताछ की गई और नीलम का कमरा भी खंगाला गया. 

Advertisement

इससे पहले नीलम के परिजनों ने पटियाला हाउस कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की. इस अर्जी में पुलिस हिरासत में मौजूद नीलम में मिलने की मांग की गई है. इसके साथ ही एफआईआर की कॉपी भी मांगी गई है. उनकी अर्जी पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया है. 18 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई होगी.

बता दें कि संसद परिसर में हंगामा करने की आरोपी नीलम खुद को एक्टिविस्ट बताती है. उसके फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि वो अलग-अलग विरोध प्रदर्शनों में सक्रिय रही है. कुछ समय पहले तक हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहकर सिविल सर्विस तैयारी कर रही थी. 25 नवंबर को घर जाने की बात कहकर पीजी से चली गई थी. उसके साथ पीजी में रहने वाली लड़कियों का भी कहना था कि उसकी रुचि राजनीति में बहुत ज्यादा रहती है. नीलम के भाई ने बताया कि वो गांववालों के साथ किसान आंदोलन में जाती थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट कर रही है जांच

गौरतलब है कि 13 नवंबर को संसदा का शीतकालीन सत्र चल रहा था. इसी दौरान सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा में कूद गए. उन्होंने वहां पीला धुआं फैला दिया और नारे भी लगाए. सांसदों ने उन्हें पकड़कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. लगभग उसी समय, दो अन्य लोग अमोल शिंदे और नीलम ने संसद परिसर के बाहर "तानाशाही नहीं चलेगी" चिल्लाते हुए भी पीला धुआं उड़ाया. पुलिस ने संसद की सुरक्षा में संध लगाने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement