Advertisement

नए साल पर खाटू श्याम जाने वाली ट्रेन में नहीं मिली जगह तो यात्रियों ने कर दिया ट्रैक जाम

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में खाटू श्याम जाने वाली ट्रेन में जब यात्रियों को जगह नहीं मिली तो उन्होंने रेल ट्रैक को ही जाम कर दिया और ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया. दरअसल ट्रेन में पहले से ही अत्यधिक भीड़ थी जिसके बाद ट्रेन के गुरुग्राम पहुंचने पर लोगों ने ट्रेन का दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. इसके बाद यात्रियों ने वहां खूब बवाल किया.

ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर लोगों ने किया ट्रैक जाम ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर लोगों ने किया ट्रैक जाम
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में नए साल के मौके पर अजीबोगरीब मामला सामने आया है. राजस्थान के खाटू श्याम जा रही ट्रेन में जब बहुत ज्यादा भीड़ होने की वजह से कुछ यात्रियों को नीचे उतार दिया गया तो वो गुस्से में रेल ट्रैक पर बैठ गए. ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से अंदर बैठे यात्रियों ने कुछ लोगों को ट्रेन से नीचे उतार दिया था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर जा रहे यात्रियों से भरी ट्रेन से जब कुछ लोगों को उतारा गया तो उन्होंने ट्रैक को ही जाम कर दिया. गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन को करीब 30 मिनट तक रोके रखा और रेलवे स्टेशन प्रशासन और रेलवे पुलिस से बातचीत के बाद ही ट्रैक खाली करने पर राजी हुए.

ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर बवाल

पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार रात करीब 8.10 बजे हुई, जब चेतक एक्सप्रेस - दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी - भीड़ भरी हालत में गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर पहुंची.

ट्रेन की सभी बोगियों में भारी भीड़ होने की वजह से उसमें बैठे यात्रियों ने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर अन्य यात्रियों को ट्रेन के अंदर नहीं आने दिया जिसके बाद बाहर निकाले गए लोगों ने बवाल शुरू कर दिया. अंदर बैठे यात्रियों ने दूसरे लोगों के चढ़ने के लिए ट्रेन के दरवाजे को खोलने से इनकार कर दिया.

Advertisement

राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन (गुरुग्राम) के SHO श्योताज सिंह ने कहा, "यात्रियों ने हंगामा किया और ट्रेन भी रोकी, लेकिन उन्हें शांत करने के बाद ट्रेन रात 8.40 बजे रवाना हुई.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement