Advertisement

गुरुग्राम: पिटबुल डॉग ने नोच लिया महिला का सिर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

लखनऊ के बाद अब गुरुग्राम में पिटबुल डॉग ने एक महिला पर हमला कर दिया. महिला सुबह के समय ड्यूटी पर जा रही थी. बताया जा रहा है कि पिटबुल खुलेआम घूम रहा था, उसी समय महिला पर अटैक कर दिया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिटबुल डॉग के हमले में जख्मी हुई महिला. पिटबुल डॉग के हमले में जख्मी हुई महिला.
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

बीते दिनों लखनऊ में पिटबुल डॉग ने अपनी ही मालकिन पर अटैक कर जान ले ली थी. इस घटना के बाद अब हरियाणा के गुरुग्राम में पिटबुल ने महिला पर अटैक कर दिया. महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दौड़कर जान बचाई. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सिविल लाइन इलाके में गुरुवार सुबह एक महिला अपनी ड्यूटी पर जा रही थी. इसी दौरान एक पिटबुल डॉग रास्ते में घूम रहा था. महिला जैसे ही उसके आसपास से गुजरी तो पिटबुल ने उस पर अटैक कर दिया. महिला पिटबुल डॉग के हमले से लहूलुहान हो गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग महिला को बचाने दौड़े. पिटबुल ने महिला से सिर में गंभीर घाव कर दिए.

Advertisement

आनन-फानन में महिला को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने पिटबुल डॉग के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि सुबह के समय पिटबुल डॉग खुलेआम घूम रहा था.

पीड़ित महिला की जेठानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वो और उनकी देवरानी मुन्नी सिविल लाइन स्थित कृष्णा मेंसन मकान नंबर 301 के सामने से गुजर रहे थे तो पिटबुल कुत्ते की मालकिन व मालिक ने पिटबुल की जंजीर खोलकर उनकी तरफ अटैक का इशारा किया, जिसके बाद पिटबुल ने मुन्नी को दबोचकर काटना शुरू कर दिया. पिटबुल ने मुन्नी के सिर, मुंह व कमर से मांस नोचकर अलग कर दिया. उसी समय वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने महिला मुन्नी को पिटबुल से बचाया.

Advertisement

फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने पीड़ित के परिजन की शिकायत पर पिटबुल कुत्ते की मालिकन नीतू छिकारा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गंभीर रूप से घायल मुन्नी की हालत काफी ज्यादा खराब थी और शरीर से काफी मात्रा में खून बह गया.

इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि कई देशों में पिटबुल डॉग को पालने पर पाबंदी है, लेकिन यहां ऐसा नहीं है. लोगों ने कहा कि पिटबुल को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

बता दें कि बीते माह लखनऊ के बंगाली टोला में शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी पर उनके ही पिटबुल 'ब्राउनी' ने हमला कर दिया था. हर रोज की तरह रिटायर्ड शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी अपने पिटबुल 'ब्राउनी' और लेब्राडोर को लेकर टहलाने गई थीं. इसी बीच पिटबुल ने सुशीला त्रिपाठी पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement