Advertisement

पोता होने की खुशी में दादा ने 100 गज का प्लॉट किन्नरों को दिया दान, कीमत सुनकर लोग बोले-वाह

रेवाड़ी में पोते होने की खुशी में एक दादा ने बधाई मांगने आए किन्नरों को 100 गज का प्लॉट दान दिया. जिसकी कीमत 12 से 15 लाख रुपये बताई जा रही है. दादा शमशेर सिंह पेशे से बड़े जमींदार हैं, उनके पास काफी पुश्तैनी जमीन है. शमशेर सिंह के बेटे प्रवीन यादव पेशे से एडवोकेट हैं. 

दादा ने पोते होने की खुशी में 100 गज का प्लॉट दान दिया दादा ने पोते होने की खुशी में 100 गज का प्लॉट दान दिया
देशराज सिंह चौहान
  • रेवाड़ी,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

हरियाणा के रेवाड़ी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दादा ने पोते होने की खुशी में बधाई लेने आए किन्नरों को 100 गज का प्लॉट गिफ्ट दिया. किन्नरों को मिले इस गिफ्ट की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. दादा शमशेर सिंह पेशे से बड़े जमींदार हैं, उनके पास काफी पुश्तैनी जमीन है. शमशेर सिंह के बेटे प्रवीन यादव पेशे से एडवोकेट हैं. 

Advertisement

कुछ समय पहले प्रवीन को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. प्रवीन यादव की पत्नी ने पहली संतान के रूप में बेटे का जन्म दिया. इस दौरान किन्नर बधाई लेने उनके घर पहुंचे और उन्होंने घर में नाचना, गाना शुरू किया.

पोते होने की खुशी में किन्नरों को दिया प्लॉट

10 मिनट नाच गाने के बाद किन्नरों ने बधाई मांगी. तुरंत ही दादा शमशेर सिंह ने 100 गज का प्लॉट उन्हें दे दिया. जिसकी कीमत 12 से 15 लाख रुपये बताई जा रही है. 

प्लॉट की कीमत 12 से 15 लाख रुपये

जब शमशेर सिंह ने पूछा कि वह इस प्लॉट में क्या करेंगे, तो किन्नर ने कहा कि वह पशु रखेंगे. इस पर शमशेर सिंह ने कहा कि अगर भैंस भी चाहिए तो वह भी दे देंगे. बता दें कि किन्नरों को दिया गया यह प्लॉट शहर के झज्जर रोड पर इंदिरा कॉलोनी और रामसिंहपुरा के बीच है. किन्नर सपना गुरू, हिना, कोमल शमशेर सिंह के घर पहुंचे थे. इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement