Advertisement

नफे सिंह राठी हत्याकांड… पुलिस ने जारी की 3 आरोपियों की तस्वीर, जानकारी देने वाले को मिलेगा एक-एक लाख का इनाम 

झज्जर पुलिस ने नफे सिंह हत्याकांड में चिह्नित तीन आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. आरोपियों की पहचान आशीष, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान और अतुल के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

पुलिस ने आरोपियों की तस्वीर जारी कर लोगों से मांगी उनकी जानकारी. पुलिस ने आरोपियों की तस्वीर जारी कर लोगों से मांगी उनकी जानकारी.
aajtak.in
  • हरियाणा,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

इंडियन नेशनल लोकदल में हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की 25 फरवरी को झज्जर के बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों की तलाश की जा रही है. इस बीच झज्जर पुलिस ने नफे सिंह हत्याकांड में चिह्नित तीन आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

आरोपियों की पहचान आशीष, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान और अतुल के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. वारदात के बाद से पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- INLD नेता नफे सिंह राठी की हत्या के बाद अब बेटों को फोन पर मिली धमकी

अब परिवार को मिल रही धमकियां 

नफे सिंह राठी के दो बेटों को गुरुवार को कथित तौर पर एक अज्ञात नंबर से 18 बार धमकी भरी कॉल आई. उनसे हत्या के बारे में मीडिया से बात न करने को कहा गया है. यह जानकारी मृतक नेता के भतीजे कपूर सिंह राठी ने दी थी. उन्होंने बताया कि उनके उनके चाचा के बड़े बेटे भूपिंदर और छोटे बेटे जतिंदर को अज्ञात नंबर से 18 धमकी भरे कॉल आए हैं. 

कॉलर ने एक हथियार की तस्वीर भी भेजी. उसने दावा किया कि अगर हमने मीडिया से बात करना बंद नहीं किया, तो वह परिवार को खत्म करने के लिए इसका इस्तेमाल करेगा. कपूर सिंह राठी ने कहा कि भूपिंदर की पत्नी पार्षद हैं, जबकि जतिंदर भी बहादुरगढ़ में पार्षद हैं.

Advertisement

हमलावरों ने दागी थी 40 गोलियां 

बताते चलें कि नफे सिंह राठी 25 फरवरी को अपनी फॉर्चूनर कार में सवार थे. जब उनकी गाड़ी बराही फाटक के पास पहुंची, तो आई-10 कार में सवार हमलावरों ने पूर्व विधायक पर गोलियां बरसा दीं. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग की थी. हमले में नफे सिंह के अलावा उनके सुरक्षाकर्मी जय किशन की मौत हो गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है.

इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस 

नफे सिंह हत्याकांड में दर्ज की गई एफआईआर में पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत 10 लोगों का नाम लिखा गया है. इसमें तीन आरोपियों का नाम बाद में जोड़ा गया है. इस केस में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 25-27- 54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement