Advertisement

फरीदाबाद में Honeytrap गैंग का पर्दाफाश, दो महिला समेत पांच गिरफ्तार

फरीदाबाद में पुलिस ने हनीट्रैप का भंडाफोड़ कर दो महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सानिया, इरफान और रहीश को पिछले हफ्ते शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा 15 सितंबर को आरोपी रेशमा को जबकि 17 सितंबर को काले को गिरफ्तार किया.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • फरीदाबाद ,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने हनीट्रैप का भंडाफोड़ कर दो महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सानिया, सानिया का पति सलीम, सानिया का फूफा रफीक, बुआ रेशमा, काले उर्फ मुबारक के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी हनी ट्रैप कर लोगों से पैसे वसूलते थे. 

नूंह के रहने वाले आरिफ ने 11 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई कि थी सानिया नाम की महिला ने फरवरी 2024 में उससे संपर्क किया था. आरिफ ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर अपने पति द्वारा घरेलू हिंसा की शिकायत करती थी. 23 फरवरी को सानिया ने उसे फोन पर बताया कि उसका पति उसे पीट रहा है.

Advertisement

इसके बाद आरिफ अपने दोस्त के साथ बल्लभगढ़ के पास सानिया से मिलने गया. इसके बाद सानिया उसे नेकपुर गांव ले गई जहां उसने आरिफ को बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. 

हनी ट्रैप के पांच आरोपी गिरफ्तार 

इसी बीच सानिया का पति सलीम और उसके साथी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आरिफ को पकड़ लिया. इसके बाद आरोपियों ने आरिफ को रेप केस में फंसाने की धमकी दी रुपये मांगे. आरिफ ने पुलिस को बताया कि डर कर उसने रुपयों का इंतजाम किया और आरोपियों को तीन लाख 51 हजार रुपये दिए. बाद में मुझे पता चला कि मेरा दोस्त काले उर्फ ​​मुबारक भी उसी गैंग का सदस्य है उसी ने मुझे सानिया का नंबर दिया था. 

पीड़ित की शिकायत के आधर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि सानिया, इरफान और रहीश को पिछले हफ्ते शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा 15 सितंबर को आरोपी रेशमा को जबकि 17 सितंबर को काले को गिरफ्तार किया.

Advertisement

आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज

डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि इस गैंग के तीन सदस्यों को पहले सेक्टर 58 इलाके में एक ढाबा के मालिक से 1 लाख रुपये की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और हनी ट्रैप के अन्य पीड़ितों की पहचान भी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement