Advertisement

मैट्रिमोनियल साइट पर युवतियों से दोस्ती कर ठगता था रुपये, गिरफ्तार नाइजीरियन युवक ऐसे बनाता था शिकार

shaadi.com के जरिए लड़कियों से दोस्ती कर धोखाधड़ी कर उनसे रुपये वसूलने के नाइजीरियन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह मुंबई एयरपोर्ट से बोल रहा है. शिवा जाधव ने आपके लिए पार्सल भेजे हैं. आपको कस्टम ड्यूटी के 38 हजार 500 रुपये देने होंगे.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम ,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

गुरुग्राम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मैट्रीमोनियल साइट के जरिए लड़कियों से दोस्ती कर धोखाधड़ी कर उनसे रुपये वसूलने के नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि 31 मार्च को एक युवती ने थाना साइबर अपराध दक्षिण में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.

पीड़िता ने बताया कि उसने shaadi.com ऐप पर अपना प्रोफाइल बनाया है. मार्च 2023 में उसके पास एक लड़के की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई ,जिसे एक्सेप्ट कर लिया. बातचीत के दौरान युवक ने बताया कि वह भारतीय नागरिक है और डायमंड क्वालिटी कंस्ट्रक्शन लिमिटेड टर्की में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर काम करता है. बातचीत के दौरान युवक ने इंडिया आने की बात कही और गिफ्ट भेजने के लिए कहा. 

Advertisement

कस्टम ड्यूटी के 38 हजार 500 रुपये देने को कहा

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसके पास एक कॉल आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह मुंबई एयरपोर्ट से बोल रहा है. शिवा जाधव नाम के व्यक्ति ने आपके लिए पार्सल भेजे हैं और आपको कस्टम ड्यूटी के 38 हजार 500 रुपये देने होंगे. पीड़िता ने यह रकम उसे ट्रांसफर कर दी.

इसी तरह धोखाधड़ी कर युवक ने उससे कुल एक लाख 73 हजार रुपये ठग लिए. इसके बाद उसने इसकी शिकायत पर थाना साइबर अपराध दक्षिण में दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 420, 120B के तहत मामला दर्ज  किया. 

महंगे गिफ्ट भेजने की बात कहकर झांसे में लिया 

थाना साइबर अपराध दक्षिण की टीम ने वारदात को अंजाम देने में वाले नाइजीरिया मूल के युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान इगनाटूस नगोसाईन (IGNATUS NGOSINE) के रूप में हुई. पूछताछ में युवक ने कबूल किया कि उसने शिकायतकर्ता युवती को भारतीय मूल का बताया.

Advertisement

आरोपी ने टर्की में अच्छी नौकरी करने की बात कहकर विश्वास में लिया और महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा दिया था. मंहगे गिफ्ट भेजने की कहानी को आगे बढ़ाते हुए उसने अपने एक अन्य साथी को मुंबई एयरपोर्ट से कस्टम ड्यूटी अधिकारी बनकर बात पीड़िता से बात कराई और कस्टम ड्यूटी के नाम पर रुपये ट्रांसफर करवाए. 

पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी 

आरोपी इगनाटूस नगोसाईन ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने कई लड़कियों से ठगी की है. वह दोस्ती करके लड़कियों को विश्वास में लेता और गिफ्ट भेजने का झांसा देकर कस्टम ड्यूटी के नाम पर धोखाधड़ी कर चुका है. इन वारदातों को करने के लिए उसने एक गिरोह बनाया है, जो इसी तरह से ठगी करते हैं. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement