Advertisement

फरीदाबाद: फेस टू फेस के बाद, फेसबुक के जरिए आमजन से जुड़ेगी हरियाणा पुलिस

पुलिसिंग को और भी बेहतर तरीके से करने के लिए अब पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लेने जा रही है. पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने आज सभी जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की. पुलिस आयुक्त ने कहा कि ऑपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए. किसी भी सूरत में क्राइम बढ़ना नहीं चाहिए. वहीं आमजन की सुविधा के लिए प्रत्येक थाने का फेसबुक पेज बनाने के निर्देश दिए.

हरियाणा पुलिस हरियाणा पुलिस
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST
  • पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग 
  • आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कसा जायेगा शिकंजा 
  • प्रत्येक थाने का फेसबुक पेज बनाने के दिए निर्देश

फरीदाबाद में आज पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने सभी जोन के पुलिस उपायुक्तों व सहायक पुलिस आयुक्तों के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच, थाना व बीट अधिकारियों द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाए. पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि आम लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक थाने का फेसबुक पेज बनाये जाए, जिससे लोग संबंधित थाने के फेसबुक पेज से जुड़कर अपने विचार व्यक्त कर पाएंगे और पुलिस विभाग से संबंधित सुझाव भी साझा कर सकेंगे. पुलिस आयुक्त ने इसके साथ ही जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने के आदेश भी दिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग धरना प्रदर्शन की आड़ में असामाजिक गतिविधियों में शामिल होकर नुकसान पहुंचाने और कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करते हैं. क्राइम ब्रांच, थाना व बीट अधिकारियों के द्वारा ऐसे लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के लगभग 7 हजार लोग हैं. जिले के क्राइम ब्रांच, थाना व बीट अधिकारियों के पास इनकी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे अपराधियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. 


देखें: आजतक LIVE TV 


पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने कहा कि क्राइम ब्रांच, थाना व बीट अधिकारियों द्वारा मोस्ट वांटेड अपराधियों, पैरोल जंपर, बेल जंपर और किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधियों में शामिल होने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखकर उन पर शिकंजा कसा जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता में सुरक्षा का भाव बना रहे, इसलिए समाज में सकारात्मक प्रभाव रखने वाले व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित करते रहें. अंत में जिले की कानून व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बैठक का समापन किया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement