Advertisement

मोटिवेशन स्पीकर विवेक बिंद्रा को नहीं किया गया था गिरफ्तार, पुलिस बोली- खबर अफवाह

मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा को गिरफ्तार करने की खबर को फरिदाबाद पुलिस ने गलत बताया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि विवेक को हिरासत में नहीं लिया गया था. विवेक पर अदालत के अंदर वीडियो बनाने का आरोप लगा था.  जिसका पुलिस ने खंडन करते हुए कहा कि यह सारी खबरें गलत हैं.

विवेक बिंद्रा (फोटो- सोशल मीडिया) विवेक बिंद्रा (फोटो- सोशल मीडिया)
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद ,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

फरीदाबाद पुलिस ने मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा पर एक अहम बयान जारी किया है. इसमें पुलिस ने कहा कि विवेक बिंद्रा को न तो पुलिस हिरासत में लिया गया था और न ही उनकी कोई गिरफ्तारी की गई है. विवेक पर अदालत के अंदर वीडियो बनाने का आरोप लगा था. इसका पुलिस ने खंडन करते हुए कहा कि यह सारी खबरें गलत हैं.

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि, 'पुलिस ने विवेक बिंद्रा का मोबाइल चेक किया था. उसमें वीडियो जैसा कुछ नहीं मिला. उन्हें हिरासत में लेने की खबर में कोई सच्चाई नहीं है. कुछ अखबारों और सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की फैलाई गई थी. वह सिर्फ अफवाह मात्र है, बता दें कि डॉ. बिंद्रा घरेलू मामले को लेकर अदालत पहुंचे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement