Advertisement

एलन मस्क से मिलने का वादा, ट्विटर अकाउंट और इनवेस्टमेंट... फरीदाबाद के पूर्व पायलट से 72 लाख की ठगी की पूरी कहानी!

फरीदाबाद के एक पूर्व पायलट को साइबर ठगों ने एलन मस्क से मिलने का लालच और इनवेस्टमेंट का झांसा देकर 72 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का शिकार बना लिया. ठगों ने खुद को स्पेसएक्स और टेस्ला का प्रतिनिधि बताया और एलन मस्क की मां 'मेई मस्क' के नाम से बनाए गए एक फर्जी अकाउंट के जरिए पायलट को जाल में फंसा लिया. लगातार पैसे इनवेस्ट करने के बाद जब पायलट को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तब तक ठगों ने बड़ी रकम उड़ा ली थी. मामले की शिकायत साइबर पुलिस को दी गई है, और अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ठगी का शिकार हुए पीड़ित. (Screengrab) ठगी का शिकार हुए पीड़ित. (Screengrab)
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

फरीदाबाद में साइबर ठगी का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां साइबर अपराधियों ने एक पूर्व कमर्शियल पायलट शक्ति सिंह लुंबा से 72 लाख रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया. ठगों ने इस फ्रॉड को अंजाम देने के लिए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के नाम का इस्तेमाल किया और इनवेस्टमेंट का लालच देकर पायलट को जाल में फंसा लिया.

Advertisement

पीड़ित पूर्व कमर्शियल पायलट शक्ति सिंह लुंबा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अकाउंट है. जनवरी 2024 में उनसे एक व्यक्ति ने संपर्क किया, जिसने खुद को एलन मस्क की कंपनी का मैनेजर बताया. इस व्यक्ति का अकाउंट ऐना शेरमेन नाम से था. ऐना ने लुंबा को एक्स पर 'मेई मस्क' नामक एक अन्य अकाउंट को फॉलो करने के लिए कहा और यह दावा किया कि यह एलन मस्क की मां हैं.

बातचीत के दौरान ऐना शेरमेन ने पूर्व पायलट को यह लालच दिया कि अगर वह स्पेसएक्स और टेस्ला में निवेश करते हैं, तो उन्हें एलन मस्क से भारत में मुलाकात करने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Youtube पर साइबर ठगी के तरीके सीखे, फिर शुरू की Instagram पर ठगी और ब्लैकमेलिंग, दो गिरफ्तार

लुंबा इस झांसे में आ गए और उन्होंने पहले 2.91 लाख रुपये निवेश किए. ठगों ने उन्हें यह दिखाया कि उनके निवेश की रकम लगातार बढ़ रही है और उन्हें और पैसा लगाने के लिए उकसाया गया. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने खुद को एलन मस्क बताते हुए उन्हें एक रोलेक्स घड़ी की फोटो भेजी और कहा कि यह घड़ी उन्हें गिफ्ट की जाएगी.

Advertisement

इस लालच में आकर लुंबा लगातार निवेश करते रहे और 72 लाख 16 हजार रुपये ठगों को ट्रांसफर कर दिए. जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो कहा गया कि कंपनी का अकाउंट फ्रीज हो गया है और एलन मस्क जल्द भारत आएंगे, तब वह खुद मिलकर पैसे लौटा देंगे.

जब हुआ ठगी का एहसास तो पुलिस से की शिकायत

जब लंबे समय तक पैसे नहीं मिले, तो लुंबा को अहसास हुआ कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस से मामले की शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने एनआईटी साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ यशपाल सिंह ने बताया कि शक्ति सिंह लुंबा की शिकायत पर साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि साइबर ठगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. फरीदाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं और निवेश से पहले पूरी जांच करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement