
गुरुग्राम से एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक साइको क्रिमिनल मासूम बच्चों को अपना निशाना बना रहा है. पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से कहा कि कहीं भी साइको क्रिमिनल दिखे तो तुरंत ही 112 नंबर पर सूचना दें. दिमागी रूप से परेशान 25 वर्षीय साइको क्रिमिनल ने 8 साल के मासूम और उसकी मां पर धारदार हथियार से जान लेवा हमला किया था. यह पूरी वारदात का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक हाथ में चाकू लिए तेजी से चलता हुआ आ रहा है और स्कूल जा रहे मासूम बच्चे की गर्दन को पीछे से पकड़कर तेज धारदार हथियार से हमला कर देता है. बच्चे मां उसे बचाने दौड़ती है आरोपी उस पर भी हमला कर देता है और भाग जाता हैं. बीच सड़क सरेआम हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई.
साइको क्रिमिनल ने 8 साल के मासूम पर किया हमला
इस खौफनाक वारदात के बाद गुरुग्राम पुलिस लोगों से अपील की है कि 25 वर्षीय साइको क्रिमिनल का पता चलते ही उन्हें इसकी सूचना दें. आरोपी का नाम बिल्सन मिन्ज बताया जा रहा है. जो मूलरूप से झारखंड का रहने वाला है और सहरौल इलाके में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था. युवक मानसिक रूप से बीमार है वह किसी पर भी ऐसा जान लेवा हमला कर सकता है .
पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों अलर्ट किया
वहीं इस मामले में टेलीफोनिक बातचीत में सेक्टर 17/18 के थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे और उसकी मां को मामूली खरोंच आईं थी. जिसके बाद पीड़ित ने किसी तरह की कार्रवाई करने से मना कर दिया था. आरोपी युवक दिमागी तौर पर बीमार था शायद इसलिए उसने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया.