Advertisement

'मैं दखल नहीं दूंगा...' राम रहीम की पैरोल पर क्यों बोले सीएम मनोहर लाल खट्टर

राम रहीम को मिली जमानत को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि राम रहीम को पैरोल मिली है, लेकिन अगर मिली है तो सभी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद ही होगी और यह उसका अधिकार है. मैं उसमें दखल नहीं दूंगा.

हरियाणा सीएम खट्टर ने राम रहीम की पैरोल को लेकर दिया बयान हरियाणा सीएम खट्टर ने राम रहीम की पैरोल को लेकर दिया बयान
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

रेप और हत्या का दोषी गुरमीत राम रहीम को 40 दिनों की पैरोल दी गई है. अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप के आरोप में 20 साल और हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे राम रहीम को इससे पहले अक्टूबर में भी 40 दिन की पैरोल दी गई थी. जो 25 नवंबर को खत्म हुई थी. 

लेकिन शुक्रवार को उसे 56 दिन बाद एक बार फिर पैरोल मिल गई. जानकारी के मुताबिक रोहतक के डिविजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने बताया कि 40 दिनों के लिए पैरोल दी गई है. इस पैरोल को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से सवाल पूछा गया.

Advertisement

CM खट्टर ने दिया जवाब

इस पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिली है, लेकिन अगर मिली है तो सभी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद ही होगी और यह उसका अधिकार है. मैं उसमें दखल नहीं दूंगा.

जेल से निकल बरनावा आश्रम पहुंचा राम रहीम

बता दें कि राम रहीम आज जेल से बाहर आ गया और बरानवा आश्रम भी पहुंच गया. बरनावा पहुंचकर गुरमीत राम रहीम ने वीडियो जारी किया. उसने कहा, हमारे प्यारे करोड़ों बच्चों आप सब को परम पिता दाता रहबर की अवतार दिन की बहुत-बहुत बधाई हो. आपने सेवा के लिए समय दिया, हम आपकी सेवा मे हाजिर हुए. अब हम यूपी में पहुंच चुके हैं. आप सबको बहुत बहुत आशीर्वाद. जैसा जिम्मेदार सेवादार आपको कहेंगे उसी के अनुसार आपको चलना है.

Advertisement

इसलिए किया पैरोल का आवेदन
     
बता दें कि हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने डेरा प्रमुख की ताजा पैरोल याचिका पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि डेरा प्रमुख ने 40 दिनों के पैरोल के लिए एक आवेदन दायर किया था, जिसे रोहतक संभागीय आयुक्त को भेजा गया. सूत्रों ने बताया कि पैरोल अवधि के दौरान राम रहीम 25 जनवरी को पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती कार्यक्रम में शामिल हो सकता है. 

हर बार पैरोल पर उठते हैं सवाल

बता दें कि अक्टूबर में पैरौल से आने के बाद 55 वर्षीय सिरसा डेरा प्रमुख ने यूपी के बरनावा आश्रम में कई ऑनलाइन सत्संग आयोजित किए थे. इनमें से कुछ में हरियाणा के भाजपा नेता भी शामिल हुए थे. इससे भी पहले पंजाब विधानसभा चुनाव के आसपास यानी 7 फरवरी, 2022 से तीन सप्ताह की पैरोल भी दी गई थी. इसे लेकर भी सवाल खड़े हुए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement