Advertisement

Haryana Rajya Sabha Election Result: हरियाणा में निर्दलीय ने किया बड़ा उलटफेर, एक वोट से हारे कांग्रेस के अजय माकन

Haryana Rajya Sabha Election Result: हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों पर चुनाव थे. कयास लगाए जा रहे थे कि एक सीट पर भाजपा तो दूसरी पर कांग्रेस की जीत पक्की है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने उलटफेर करते हुए कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया.

अजय माकन (File Photo) अजय माकन (File Photo)
ललित शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 11 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST
  • भाजपा के कृष्ण लाल पंवार ने दर्ज की जीत
  • निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा भी जीते

चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर हुई वोटिंग के नतीजे आ चुके हैं. महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक से भी ज्यादा हैरानी हरियाणा के परिणामों ने दी है. हरियाणा में 2 सीटों पर चुनाव थे. कयास लगाए जा रहे थे कि एक सीट पर भाजपा तो दूसरी पर कांग्रेस की जीत पक्की है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी ने यहां बड़ा उलटफेर कर दिया. 

Advertisement

हरियाणा में भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी बनाए गए वरिष्ठ नेता अजय माकन को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. महज एक वोट के कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. 

हरियाणा में ऐसा रहा वोटों का गणित

राज्यसभा चुनाव में एक वोट 100 के बराबर माना जाता है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस का एक वोट रद्द कर दिया था. इसलिए यहां 88 वोट बचे थे, यानी 8800 वोट. जीत के लिए 8800/3+1 यानी 2934 वोट चाहिए थे. भाजपा के कृष्णलाल पंवार की जीत के बाद 66 वोट बच गए, जो कार्तिकेय को ट्रांसफर कर दिए गए.

एक वोट से कार्तिकेय ने पलटी बाजी

कार्तिकेय शर्मा और अजय माकन को 29-29 (2900-2900) वोट मिले थे. लेकिन भाजपा के 66 वोट मिल जाने के बाद कार्तिकेय के वोट 2966 हो गए और उनकी जीत हो गई. कांग्रेस का एक वोट अवैध होने के कारण पूरी बाजी पलट गई.

Advertisement

राजस्थान: BJP विधायक ने की क्रॉस वोटिंग

राजस्थान में बीजेपी की विधायक शोभारानी कुशवाहा ने क्रॉस वोटिंग की और कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को वोट दिया. उसी एक वोट से कांग्रेस के प्रमोद तिवारी राज्यसभा का चुनाव जीत पाए. फिलहाल, प्रमोद का दूसरी बार राज्यसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो गया. मतदान के बाद भाजपा ने क्रॉस वोटिंग करने वाली शोभारानी कुशवाहा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement