Advertisement

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को 'गड़बड़ी' का डर सता रहा...किस ओर है बीजेपी का इशारा?

राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने तो दावा कर दिया है कि कांग्रेस खेमे के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर
आशीष शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

राज्यसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपने विधायकों की किलेबंदी करने में लगी हुई हैं. अब हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने कांग्रेस पर तंज कसा है. दावा कर दिया गया है कि पार्टी के अंदर भय का माहौल चल रहा है. ये भी जोर देकर कहा जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के सभी प्रत्याशी विजयी रहने वाले हैं.

Advertisement

एक विशेष बातचीत के दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी भय के माहौल में है. उन्हें डर है कि कहीं कुछ गड़बड़ ना हो जाए, इसलिए कांग्रेस अपने विधायकों को कही ले गई है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि विधायक सम्मानित व्यक्ति होते हैं, उनपर विश्वास करना चाहिए. शिक्षा मंत्री ने यह भी दावा किया कि राज्यसभा चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण पंवार की जीत बिल्कुल पक्की है.  मुकाबला तो दूसरी सीट पर होना है जो कांग्रेस और कार्तिक शर्मा के बीच में होगा. दूसरी सीट के लिए कार्तिक शर्मा को जेजेपी ने सपोर्ट किया है, कुछ आजाद उम्मीदवार भी उनके समर्थन में हैं, इसके अलावा बीजेपी की सरप्लस वोट भी उन्हीं को जाएंगी.

शिक्षा मंत्री ने रणदीप सुरजेवाला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछली बार उन्होंने इन चुनावों में खेल किया था. इस बार उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उनके साथ भी कुछ न कुछ खेल ना हो जाए. इसके चलते रणदीप सुरजेवाला राजस्थान चले गए और दिल्ली वालों को हरियाणा भेज दिया. वैसे हरियाणा के अलावा अभी राजस्थान और महाराष्ट्र में भी राज्यसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज चल रही है. दोनों ही राज्यों में विधायकों को रिजॉर्ट में शिफ्ट किया जा चुका है. राजस्थान से तो कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं जहां पर विधायक स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिख रहे हैं. उनके लिए खास रंगारम कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement