Advertisement

हरियाणा: राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे  

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की SUV कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. कुंडली-मानेसर-पलवल हाइवे पर बिलासपुर थाना क्षेत्र में ये हादसा हुआ है. इसमें वह बाल-बाल बच गए. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत ठीक बताई.

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भगवान परशुराम जयंती में शामिल हुए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भगवान परशुराम जयंती में शामिल हुए
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में सांसद बाल-बाल बच गए. ये हादसा कुंडली मानेसर पलवल हाइवे पर बिलासपुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ. इस घटना के बाद कार्तिकेय शर्मा को मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है. 

पुलिस ने बताया कि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा रविवार को हुए हादसे में बाल-बाल बच गए, जब उनकी गाड़ी बिलासपुर थाना क्षेत्र के कुंडली मानेसर पलवल हाइवे पर ट्रक से टकरा गई. अधिकारी के मुताबिक, सांसद को मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने कहा कि उनकी हालत ठीक है. 

Advertisement

गुरुग्राम लौटते समय हुआ हादसा

यह घटना रविवार को हुई, जब कार्तिकेय शर्मा हरियाणा में चरखी-दादरी जिले के दूधीवाला किशनपुरा गांव में भगवान परशुराम की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस गुरुग्राम लौट रहे थे. बिलासपुर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर राहुल देव ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि हमने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच जारी है. 

किरेन रिजिजू की गाड़ी भी हुई थी हादसे का शिकार

इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू की कार जम्मू-कश्मीर में हादसे का शिकार हो गई थी. ये हादसा बीते आठ अप्रैल को हुआ था, जब किरेन रिजिजू की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. वहीं केंद्रीय मंत्री भी पूरी तरह ठीक हैं. ये हादसा रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुआ था, जब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का काफिला गुजर रहा था. इसी दौरान पास से जा रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री को कार से उतारकर दूसरी गाड़ी में बैठाया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement