Advertisement

बहन ने भाई को दिया जिंदगी का अनमोल तोहफा, किडनी देकर बचाई जान

रक्षा बंधन के पर्व पर हरियाणा के फरीदाबाद से भाई-बहन के प्यार के उदाहरण की खबर आई है. जहां एक बहन ने अपने बीमार भाई को किडनी देकर उसकी जान बचाई. भाई को किडनी देकर बहन काफी खुश है.

बहन ने भाई को किडनी देकर बचाई जान बहन ने भाई को किडनी देकर बचाई जान
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

रक्षा बंधन का पर्व सोमवार को पूरे देश में मनाया जा रहा है. यूं तो देश में राखी और भाई बहन के प्यार के अनगिनत उदाहरण मिल जायेंगे. जिसमें भगवान श्री कृष्ण से लेकर सिकंदर की पत्नी द्वारा पोरस को भेजी गई रखी भी शामिल है. इसी तरह फरीदाबाद में भाई बहन के प्यार का एक ताजा उदाहरण सामने आया है, जहां बहन ने भाई को राखी से ठीक दो दिन पहले अपनी किडनी देकर जान बचाई है.

Advertisement

पता चलते ही भाई को खुद आकर दी किडनी

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद की रहने वाली जिस महिला ने अपने भाई को किडनी दी है, उसका नाम रोपा है. वहीं, बहन से किडनी लेने वाले ललित कुमार ने बताया कि जनवरी 2023 में उन्हें परेशानी शुरू हुई. इसके बाद उन्होंने चेकअप कराया तो पता चला कि उनका क्रिएटिनिन 12 से ज्यादा था. उसके बाद उनका डायलिसिस शुरू हो गया. ललित कुमार के मुताबिक उनकी बहन भी फरीदाबाद में ही रहती हैं. जब उन्हें पता चला तो उन्होंने खुद आकर कहा भाई मैं किडनी देने के लिए तैयार हूं.

यह भी पढ़ें: डोनर की खोज से ट्रेनिंग तक... 35 लाख लेते थे, कंपनी की तरह चल रहा था किडनी रैकेट, करवाए 34 ऑपरेशन

किडनी देने को लेकर ललित की बहन रोपा से जब बात की गई तो वह बहुत खुश दिखीं. उन्हें खुशी इस बात की है कि उन्होंने अपने छोटे भाई की जान बचाई है. रोपा ने बताया कि उन्होंने खुद ही भाई को अपनी किडनी लेने के लिए तैयार किया. क्योंकि, उनका भाई नहीं चाहता था बहन की जीवन में कोई परेशानी आए. 

Advertisement

भाई को किडनी देकर खुश हैं रोपा

रोपा से जब पूछा गया कि क्या उनके परिवार में किसी ने इस बात को लेकर ऐतराज जताया तो उन्होंने कहा कि मेरे पति की मौत हो चुकी है. मेरे दो बच्चे हैं, लेकिन किसी ने भी मुझे इस काम को करने से नहीं रोका. उन्होंने कहा कि राखी के मौके पर भाई की जान बचा कर वह खुश हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement