Advertisement

राम रहीम के भक्त हुए हिंसक, 'आजतक' की टीम पर धारधार हथियार से हमला

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला कोर्ट ने यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया है. राम रहीम को दोषी करार किए जाने से बौखलाए उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है. समर्थकों ने आजतक की टीम पर भी हमला किया. राम रहीम के समर्थकों ने आजतक की OB वैन तोड़ दी है.

आजतक के पत्रकार पर हमला आजतक के पत्रकार पर हमला
मोहित ग्रोवर
  • पंचकूला,
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला कोर्ट ने यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया है. राम रहीम को दोषी करार किए जाने से बौखलाए उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है. समर्थकों ने आजतक की टीम पर भी हमला किया. राम रहीम के समर्थकों ने आजतक की OB वैन तोड़ दी है. राम रहीम के समर्थक लगातार हंगामा कर रहे हैं, उन्होंने कई जगह आग लगा दी है. उन्हें काबू में रखने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं. पंचकूला के अलावा आजतक की टीम पर सिरसा में भी हमला हुआ है. आजतक के कैमरामैन प्रदीप गुप्ता पर धारधार हथियार से हमला किया गया है.

Advertisement

बता दें कि कुछ ही देर पहले गुरमीत राम रहीम को साध्वी से यौन शोषण का दोषी करार दिया गया है. कोर्ट अब 28 अगस्त को उनकी सजा पर सुनवाई करेगा. फैसला सुनते ही राम रहीम कोर्ट में अपने होश खो बैठे. राम रहीम कोर्ट से सीधा जेल जा रहे हैं, उन्हें कस्टडी में लिया गया है. हरियाणा के कई शहरों की बिजली काट दी गई है. हालात को देखते हुए पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है. अभी राम रहीम की मेडिकल जांच हो रही है.

राम रहीम को दोषी करार दिए जाने की खबर से देशभर में फैले राम रहीम के लाखों समर्थकों में दुख की लहर फैल गई है. खासकर हरियाणा और पंजाब में तो समर्थकों की भीड़ ने सरकार के हाथ-पैर फुला दिए हैं.

जमानत मिलने तक जेल मे रहेंगे राम रहीम

Advertisement

कोर्ट इस मामले में राम रहीम को 7 साल की सजा सुना सकती है. नियमों के मुताबिक अगर किसी अभियुक्त को पांच साल से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है तो उसे ऊपरी कोर्ट से जमानत लेनी होती है. यानी बाबा राम रहीम को अब हाईकोर्ट से जमानत लेनी होगी. जब तक जमानत नहीं मिलती तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा.

15 साल पहले दर्ज हुई थी शिकायत

सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ ये मामला तब चर्चा में आया था जब अप्रैल 2002 में एक साध्वी ने चिट्ठी लिखकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को यौन शौषण की शिकायत भेजी. हाईकोर्ट ने इस चिट्ठी के तथ्यों की जांच के लिए सिरसा के सेशन जज को भेजा और इसके बाज इसी साल दिसंबर में सीबीआई ने राम रहीम पर धारा 376, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement