![हरियाणा के सीएम मनोहर लाल [फोटो-आजतक आर्काइव]](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/201811/manohar750_1542464033_749x421.jpeg?size=1200:675)
रेप की बढ़ती घटनाओं पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विवादित बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि रेप और छेड़छाड़ की 80 से 90 फीसदी घटनाएं जानकारों के बीच होती हैं. काफी वक्त के लिए इकट्ठे घूमते हैं, एक दिन अनबन हो जाती है तो उस दिन उठाकरके एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मेरा रेप किया.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में रेप की घटनाएं बढ़ी नहीं है. पहले भी रेप होते थे आज भी होते हैं. लेकिन यह चिंता का विषय है. सीएम के बयान की कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विरोध किया है.
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि महिला विरोधी बयान पर हरियाणा के सीएम को जनता से माफी मांगनी चाहिए.
सीएम खट्टर ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता ये है कि ये रेप और छेड़ाछाड़ की जो घटनाएं हैं. 80 से 90 फीसदी जानकारों के बीच में होती हैं. काफी वक्त के लिए इकट्ठे घूमते हैं, एक दिन अनबन हो जाती है तो उस दिन उठाकरके एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मेरा रेप किया.
मनोहर लाल इससे पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं. सीएम चुने जाने से पहले ही उन्होंने कहा था कि अगर कोई लड़की शालीन दिखने वाले कपड़े पहनती है तो कोई लड़का उसे गलत ढंग से नहीं देखेगा.
यही नहीं, जब उनसे लड़कियों और लड़कों की आजादी के विकल्प के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर आप आजादी चाहते हैं तो फिर नंगे क्यों नहीं घूमते. स्वतंत्रता सीमित होनी चाहिए. छोटे-छोटे कपड़ों पर पश्चिम का प्रभाव है. हमारे देश की परंपरा में लड़कियों से शालीन कपड़े पहनने के लिए कहा गया है.'