रेवाड़ी: सूट-सलवार पहनकर घर में घुसा आरोपी, पत्थर से हमला कर रेप पीड़िता को उतारा मौत के घाट

रेवाड़ी में दुष्कर्म पीड़िता की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि रात के अंधेर में आरोपी सूट-सलवार पहनकर पीड़िता के घर में घुसा और उसकी हत्या कर दी. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

Advertisement
रेवाड़ी में रेप पीड़िता की हत्या रेवाड़ी में रेप पीड़िता की हत्या

देशराज सिंह चौहान

  • रेवाड़ी ,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

हरियाणा के रेवाड़ी में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि रात के अंधेर में आरोपी सूट-सलवार पहनकर पीड़िता के घर में घुसा और उसकी हत्या कर दी.

मृतका ने 16 जुलाई को एक शख्स के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. वारदात के समय पीड़िता का भाई घर पर ही था. लेकिन हत्यारे ने उसके घर के बाहर की कुंडी लगा दी थी. आरोपी ने ईंट और धारदार हथियार से वार कर महिला को मौत के घाट उतारा.

Advertisement

रेप पीड़िता की घर में घुसकर हत्या

मृतका के भाई सोनू ने बताया कि वह अपनी बहन के घर आया हुआ था और उसका जीजा पेट्रोल पंप पर नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर गया था. रात करीब 2 बजे उसकी बहन की नींद खुली और वो टॉयलेट की तरफ जा रही थी. तभी गांव के ही रहने वाले सुधीर नाम का शख्स रसोई की चिमनी में लगे लोहे के जाल को उखाड़ नीचे कूद गया. सोनू के मुताबिक आरोपी ने घर में घुसते ही सबसे पहले जिस कमरे में वो सोया था. उसकी कुंडी बाहर से बंद कर दी. इसके बाद आरोपी ने उसकी बहन पर ईंट और धारदार हथियार से वार किया.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

पीड़ित परिवार के मुताबिक आरोपी सुधीर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ 15 दिन पहले ही रेप का केस दर्ज कराया गया था. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement