Advertisement

Gurugram: रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या, चोट लगने से हमलावर की भी मौके पर हुई मौत

गुरुग्राम में एक रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हैरान कर देने वाली बात यह रही है इस घटना में हमलावर की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुनील फौजी अपने प्लाट से निकले ही थे कि तभी दिनेश उर्फ टीनू ने उन पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम ,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में एक रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि इस वारदात में एक हमलावर के भी चोट लगने से मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया के अनुसार तीन से चार राउंड गोलियां चली हैं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement

रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या

यह वारदात दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच है. बताया जा रहा है कि सुनील फौजी अपने प्लाट से निकले ही थे कि तभी दिनेश उर्फ टीनू ने उन पर गोलियां चला दीं. अचानक चली गोली की आवाज सुनकर मृतक सुनील फौजी ने बचने का प्रयास किया. लेकिन गोली लगने से वो घायल हो गए.  उन्हें तुरंत ही उठाकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पुलिस हत्या की जांच में जुटी

वहीं हमलावर दिनेश की भी मौके पर मौत गई. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि दिनेश उर्फ टीनू को लाठी व रॉड से चोट लगने से मौत हुई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. घटना के समय सुनील फौजी के साथ कोई मौजूद था या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement