Advertisement

फेरों के बाद दूल्हे ने दुल्हन को साथ ले जाने से किया इनकार, बोला- ले गया तो 7 दिन में मार दूंगा

एक गांव में बारात आई. दुल्हन पक्ष ने स्वागत किया. शादी को लेकर खुशी का माहौल था. डांस के साथ ही बाराती खाना खा रहे थे. इसके बाद बारी आई शादी की अन्य रस्मों की. दूल्हे ने होने वाली पत्नी के साथ सात फेरे भी ले लिए. इसके बाद उसने दुल्हन को साथ ले जाने से मना कर दिया. उसकी इस हरकत से धूमधाम वाली बारात में सन्नाटा पसर गया.

देशराज सिंह चौहान
  • रेवाड़ी ,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

अपने साजन के सपने सजाए बैठी दुल्हन को जब फेरों के बाद पति ही साथ ले जाने से मना कर दे... ये कहे कि अगर साथ ले गया तो 7 दिन में मार देगा, तो दुल्हन और उसके परिवार पर क्या बीतेगी. ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है, जो कि हरियाणा के रेवाड़ी में सामने आई है. यहां फेरों के बाद दूल्हे के शब्द सुनकर शादी समारोह में सन्नाटा पसर गया. 

Advertisement

दरअसल, नारनौल से 15 किलोमीटर दूर निजामपुर गांव में बीती रात रेवाड़ी जिले के गांव लाला रोहढाई से एक बारात आई. दुल्हन पक्ष ने बारात का स्वागत किया. शादी को लेकर खुशी का माहौल था. डांस के साथ ही बाराती खाना खा रहे थे. इसके बाद बारी आई शादी की अन्य रस्मों की. दूल्हे ने होने वाली पत्नी के साथ सात फेरे भी ले लिए.

यह भी पढ़ें: 'बारात लेकर आए तो...', सिरफिरे आशिक की धमकी से डरा दूल्हा, किया शादी से इनकार

इसके बाद उसने दुल्हन को साथ ले जाने से मना कर दिया. उसकी इस हरकत से धूमधाम वाली बारात में सन्नाटा पसर गया. दूल्हे ने कहा, मैंने अपनी मर्जी से शादी नहीं की है. दुल्हन को अपने साथ नहीं लेकर जाऊंगा. जो मर्जी हो कार्रवाई उसके खिलाफ कर दी जाए. उसने ये भी स्वीकार किया कि लगन के वक्त लड़की वालों ने 15 लाख रुपये और सोने के काफी जेवरात भी दिए हैं. 

Advertisement

वहीं, दुल्हन ने कहा कि फेरों के बाद लड़के ने फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की. उसने कहां, मैं तुम्हें लेकर नहीं जाऊंगा. अगर लेकर गया तो तुम्हें 7 दिन में मार भी दूंगा. इस मामले में लड़के के पिता ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि दुल्हन को ले जाने से मना करने का कारण दुल्हन और बेटे के बीच हुई बातचीत थी. हमने फॉर्च्यूनर की कोई मांग नहीं की. अब समाज जो सजा देगा, हमें स्वीकार है.

दुल्हन के चाचा ने कहा कि वो दो भाई हैं. परिवार में एक ही बेटी है. इसलिए उन्होंने भतीजी की शादी में 15 लाख रुपये दिए थे. इसके अलावा करीब 15 तोला सोना भी दिया. मगर, लड़के ने फेरे लेने के बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग कर दी. उसने कहा कि वो दुल्हन को लेकर नहीं जाएगा. दूल्हे ने समाज के बीच ये धमकी भी दी कि अगर वो साथ लेकर गया तो 7 दिन में हत्या कर देगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement