Advertisement

रोहतक में गैंगवार: सुमित पलोटरा के छोटे भाई समेत तीन की गोली मारकर हत्या, राहुल बाबा गैंग ने ली जिम्मेदारी

इस गोलीबारी में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं. तीनों मृतकों की पहचान जयदीप (30), अमित नांदल (37) और विनय (28) के रूप में हुई है. ये सभी गांव बोहर के रहने वाले हैं. इनमें से अमित नांदल सुमित पलोटरा का छोटा भाई बताया जा रहा है.

रोहतक में सुमित पलोटरा गैंग और राहुल बाबा गैंग के बीच गैंगवार. (Photo: ANI) रोहतक में सुमित पलोटरा गैंग और राहुल बाबा गैंग के बीच गैंगवार. (Photo: ANI)
सुरेंद्र गोयल
  • रोहतक ,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

हरियाणा के रोहतक जिले में राहुल बाबा व पलोटरा गैंग के बीच गैंगवार की खबर सामने आई है. रोहतक के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के नजदीक गुरुवार रात शराब ठेके पर बैठे 5 युवकों पर मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग झोंक दी और मौके से फरार हो गए. इस गोलीबारी में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं. तीनों मृतकों की पहचान जयदीप (30), अमित नांदल (37) और विनय (28) के रूप में हुई है. ये सभी गांव बोहर के रहने वाले हैं. इनमें से अमित नांदल सुमित पलोटरा का छोटा भाई बताया जा रहा है.

Advertisement

घायलों की पहचान अनुज ( 29) और मनोज (32) के रूप में हुई है. दोनों रोहतक के आर्य नगर के रहने वाले हैं. पुलिस इस गोली कांड की जांच में जुटी है. पुलिस इस घटना को सुनारिया जेल में 10 महीने पहले गैंगस्टर राहुल बाबा पर हुए हमले का बदला मान रही है. वारदात के तुरंत बाद गुरुवार देर रात 10 बजे के करीब सोशल मीडिया पर राहुल उर्फ बाबा के नाम से एक पोस्ट डालकर वारदात की जिम्मेदारी ली गई. राहुल बाबा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है और उसे दो दिन पहले एक बर्थडे पार्टी में देखा गया था.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस vs बीजेपीः किसान-पहलवान और नौजवानों के लिए हरियाणा घोषणापत्र में किसके क्या वादे?

इस पोस्ट में लिखा है, 'जो भी आज हुआ है, उसकी पूरी जिम्मेवारी आजाद गैंग लेती है. जय भवानी.' पोस्ट में  राहुल बाबा, काला जठेड़ी, प्रवीन दादा, अनिल छिप्पी, कुनाल जून के नाम हैशटैग के साथ दिए गए हैं और लिखा है कि 'जो भी इस लड़ाई में आवैगा, अपणा आगा-पाछा देख के आइयो.' बता दें कि 29 दिसंबर, 2023 को सुनारिया जेल में गैंगस्टर राहुल बाबा पर जानलेवा हमला हुआ था. जेल कैंटीन के पास चार कैदियों ने राहुल बाबा पर धारदार और नुकीले हथियारों से हमला कर दिया था और उसे बुरी तरह गोद दिया था. राहुल को इलाज के लिए पीजीआई में दाखिल कराया गया था. 

Advertisement

राहुल बाबा पर इस हमले का आरोप सुमित पलोटरा गैंग पर लगा था. पुलिस ने इस हमले के आरोप में जिन चार कैदियों पर केस दर्ज किया था, उनमें किलोई निवासी भगत सिंह उर्फ भगता, मोखरा के सोहित उर्फ रैंचो, मोखरा खास के विक्रांत और झज्जर के छारा गांव के अरुण उर्फ भोलू शामिल थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल एक्सपर्ट टीम ने भी वारदात स्थल का मुआयना किया. घटना स्थल से 300 मीटर की दूरी पर स्थित आईएमटी थाने में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गई है. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे गैंगवार का मामला बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement