Advertisement

रोहतक में भी लागू होगा ऑड-इवन, आज ऑटो रिक्शा पर ट्रायल

दिल्ली के ऑड-इवन फॉर्मूले के बाद हरियाणा के रोहतक में सोमवार को यह सिस्टम ऑटो रिक्शा पर लागू किया गया.

रोहतक में ऑटो पर लागू होगा ऑड-इवन रोहतक में ऑटो पर लागू होगा ऑड-इवन
सबा नाज़
  • रोहतक,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने के बाद इस प्रयोग का असर पड़ोसी शहर रोहतक में भी दिखाई दे रहा है. हरियाणा के रोहतक में सोमवार को इस ऑड-इवन सिस्टम को ऑटो पर लागू किया जा रहा है.

रोहतक में दिल्ली की तरह निजी वाहनों पर ये नियम लागू नहीं किया जा रहा है. सोमवार को सड़क पर सिर्फ ऑड नंबर के ऑटो चल रहे हैं. सोमवार को इस योजना का केवल ट्रायल किया जा रहा है.

Advertisement

रोहतक के एसएसपी शशांक आनंद के मुताबिक 'जिले में करीब 11 हजार ऑटो रिक्शा चलते हैं. आम लोगों की शिकायतें थीं कि इन ऑटो रिक्शा के चलते शहर में काफी जाम लगा रहता है. ऐसे में ऑटो यूनियन के साथ बात करके सोमवार को हम प्रयोग शुरू कर रहे हैं, जिसमें ऑड नंबर वाले ऑटो चलेंगे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement