Advertisement

रेंट पर रूम, रेकी और लूट... गैस कटर से काटी ज्वेलरी शॉप की छत और ले उड़े लाखों के जेवरात

अंबाला में लुटेरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान से 200 ग्राम सोना और चांदी लेकर फरार हो गए. ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि रविवार देर रात 2 बजे के करीब लुटेरों ने छत के ऊपर के शटर को सिलेंडर गैस कटर मशीन की मदद से काटकर नीचे दुकान में घुसे. इसके बाद उन्होंने कटर से अलमारी को काट दिया. फिर वहां रखे 200 ग्राम सोने और चांदी के ज्वेलरी लेकर फरार हो गए.

 प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
कमलप्रीत सभरवाल
  • अंबाला,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

हरियाणा के अंबाला में लुटेरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान से 200 ग्राम सोना और चांदी लेकर फरार हो गए. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, चार दिन पहले डिफेंस कॉलोनी के आस्था ज्वेलर्स के साथ वाली दुकान के ऊपर कुछ युवक किराए पर रहने आए थे. फिर रविवार देर रात उन्होंने आस्था ज्वेलर्स की दुकान पर लूट को अंजाम दे दिया. कुछ महीने पहले भी अंबाला कैंट की डिफेंस कॉलोनी में एक ज्वेलर्स की दुकान पर दो युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Begusarai: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट, लुटेरों ने लूटे 1 करोड़ के सोने, चांदी के गहने

'गैस कटर से शटर को काटकर दुकान में घुसे'

आस्था ज्वेलर्स के मालिक मनीष ने बताया कि पड़ोस के दुकान मालिक को भी नहीं पता कि किसने उनकी दुकान पर लुटेरों को किराए पर रखा था. रविवार देर रात 2 बजे के करीब लुटेरों ने छत के ऊपर के शटर को गैस कटर मशीन की मदद से काटकर नीचे दुकान में घुसे. इसके बाद उन्होंने कटर से अलमारी को काट दिया. फिर वहां रखे 200 ग्राम सोने और चांदी के ज्वेलरी लेकर फरार हो गए.

'लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरे की तारों को काटा'

लुटेरों ने इससे पहले सीसीटीवी कैमरे की तारों को काट दिया था. कुछ कैमरे को छत की तरफ कर दिए थे. वह जब सोमवार सुबह दुकान पर पहुंचे और दुकान का शटर खोला, तो वह वहां के नजारे को देखकर हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने वारदात की सूचना पुलिस को दी. वहीं, मनीष ने मौके पर पहुंची पुलिस से मांग की है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाए.

Advertisement

मामले में SHO ने कही ये बात

एसएचओ विक्रांत ने बताया कि ज्वेलर्स द्वारा सुबह सूचना देने पर पंजोखड़ा थाना प्रभारी और ससीआईए पुलिस दलबल समेत मौके पर पहुंचे. दोनों टीमों ने मौके का मुआयना किया और मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया. लुटेरों ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया है उसकी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement